Jhansi News: बीएचईएल झाँसी में मनाया गया "भेल–दिवस", ऊर्जा उपकरणों के विनिर्माण में भेल का अतुलनीय योगदान
Jhansi News: जनपद झाँसी के सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न् कम्पनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में आज "भेल–दिवस" का आयोजन किया गया जिसमें भेल ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया।;
Jhansi News: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न् कम्पनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited), झाँसी के प्रशासनिक भवन प्रांगण में भेल-दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भेल झॉंसी के इकाई प्रमुख विनय निगम (Chief guest BHEL Jhansi unit head Vinay Nigam) ने भेल ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया तथा उपस्थित जनसमुदाय को कम्पनी एवं राष्ट्र के प्रत्ति सच्ची श्रम निष्ठा एवं समर्पित भाव से कृत संकल्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई। इस बेला में भेल-गान (जोश ऐसा जोश कि लोहा पिघल जाए..,) की प्रस्तुति दी गई।
श्रीनिगम ने सभी कर्मचारियों को सर्वप्रथम सुखद एवं समृद्ध नव वर्ष-2022 हेतु मांगलिक शुभकामनाएं प्रदान की तथा देश के औद्योगिक विकास में बीएचईएल की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की उर्जा जरूरतों की पूर्ति एवं उर्जा उपकरणों के विनिर्माण में भेल का अतुलनीय योगदान है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जगत में भी कम्पनी ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए दुनियॉं के अनेक देशों में स्व-निर्मित उत्पादों की सफलतम आपूर्ति की है, जो कम्पनी तथा देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
औद्योगिक मंदी एवं कोरोना संक्रमण के कारण चुनौतियां
उन्होंने कहा कि यद्यपि औद्योगिक मंदी एवं कोरोना संक्रमण (industrial recession and corona infection) के वातावरण में हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं तथापि अपनी व्यवसायिक एवं आर्थिक गतिविधियों को पुनर्स्थापित करने में हमारे कर्मचारियों की सच्ची श्रम निष्ठा, अंतर्राष्ट्रीय मानकों तथा ग्राहकों की अपेक्षा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उत्पादों के विनिर्माण एवं समय पर आपूर्ति हमारी मूल शक्ति है।
इसके द्वारा हम प्रतिकूल परिस्थितियों एवं कठिन चुनौतियों में भी विजय पथ पर सतत अग्रसर है। संगठित श्रम शक्ति एवं टीम भावना के साथ ऊर्जावान, उन्नतिवान तथा निरंतर क्रियाशील एवं गतिमान रहना हमारे चिंतन एवं कार्य का मुख्य आधार है और हमारी सफलता का मूल तत्व है। इसी भावना से प्रेरित होकर कम्पनी की प्रगति एवं राष्ट्र के समग्र विकास हेतु एक-एक कर्मचारी दृढ संकल्पित एवं पूर्णत: कटिबद्ध है।
बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित
इस अवसर पर श्रीनिगम द्वारा बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ.नलिन सिंहल के नववर्ष संदेश का वाचन भी किया गया, जिसमें कम्पनी के वर्तमान लक्ष्य, भावी रणनीति एवं आगामी दिशा-निर्देशों पर प्रेरणास्पद मार्गदर्शन दिया गया। आर के गौतम, अपर महाप्रबंधक(मा.सं.) ने आभार व्यक्त किया। समारोह में गणमान्य अतिथियों में बीएचईएल के महाप्रबंधक (लोको) मुक्तिकांत खरे, महाप्रबंधक (ट्रॉंस/ एमओडी/डब्ल्यूईएक्स) प्रविश वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (एमएम/सीडीसी/मा.सं./फेब्री) प्रदीप रावत, महाप्रबंधक (एलएलएम/एलएमई) के डी मॉंझी सहित अनेक विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष/शीर्ष अधिकारी गण, यूनियन/ एसोसिएशन के प्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगणों की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय है।
नए संकल्प और नई आशाओं के साथ 'पंख' ने मनाया नव वर्ष
झाँसी। 'पंख वूमेंस क्लब' (Pankh Women Club) के सभी सदस्यों ने बीकानेरवाला होटल में नव वर्ष का आगाज बड़े उत्साह के साथ किया । सभी सदस्यों ने नारी शक्ति उत्थान तथा सामाजिक समस्याओं के निराकरण का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम आर्य कन्या डिग्री कॉलेज कि पूर्व प्राचार्य श्रीमती अंजू दत्ता के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीपिका वार्ष्णेय ने गत वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने मनमोहक डांस करके सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर अंजलि त्रिपाठी, माला मल्होत्रा ,अमिता सिंह, सुधा चौबे ,अनुपम गुप्ता, वंदना गुप्ता ,अर्चना सोनी, शिल्पी सैनी ,वंदिता पाल, प्रीति श्रीवास्तव ,नीलू साहू, प्रज्ञा, दीप्ति तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गीता गुप्ता द्वारा तथा मनु भारती शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
नया वर्ष नया कार्य, चलाया साफ सफाई का अभियान
झाँसी। 'जागृति' एनजीओ (Jagruti NGO) द्वारा समय प्रातः 9:00 से 11:00 के मध्य मुख्य कारखाना प्रबंधक आर.डी मौर्या के नेतृत्व में नगरा हॉट के मैदान में जहां पर पॉलिथीन एवं मीट की गंदगी पड़ी हुई थी नालियां बंद पड़ी हुई थी साफ सफाई का अभियान चलाया गया। नालियों का ड्रेनेज चालू किया गया तथा दुकानदारों को स्वच्छता रखने एवं पॉलीथिन का प्रयोग ना (Do not use polythene) करने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर कारखाना के उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर गौरव यादव, सहायक कार्य प्रबंधक अनिल कुमार अवस्थी, जागृति एनजीओ के सचिव एन के जैन, गोपाल रैकवार , मनोज, रामनगीना यादव, प्रभात कुमार मिश्रा, राम भरत गौड़, श्रीराम निवास, रमेश मिश्रा, एसएसओ लेखा शिवम यादव, नवल किशोर शर्मा ,विनीत एवं कारखाना के लगभग 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे एवं साफ सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान किया । इसके पूर्व 26 दिसंबर 2021 को भी साफ सफाई अभियान चलाया गया था और यह निरंतर इसी क्रम में जारी रहेगा अंत में श्री राजकुमार थापक जी द्वारा सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021