UP Election 2022: जांच के दौरान 6 निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, 46 प्रत्याशी मैदान में
UP Election 2022: झाँसी व मऊरानीपुर में 10, बबीना में 12, व गरौठा में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी चुनावी समर में। 1 निर्दलीय पर फंसा पेंच, झाँसी से पवन यादव, ज्योति सिंह, बबीना से असत उल्ला, तेजप्रताप, गरौठा से रामप्रकाश कुशवाहा, व अनिल पटेल का नामांकन निरस्त।
Jhansi News: तीसरे चरण के अन्तर्गत हुए नामांकन पत्रों की आज जांच (Nomination Papers Scrutiny) की गई, जांच के दौरान 06 निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिये गये। जांच के बाद 46, प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गये अब यही प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे। इनमें बबीना में 12, झाँसी में 10, मऊरानीपुर में 10, व गरौठा में 14 प्रत्याशी शेष रह गये हैं। इनमें झाँसी से पवन यादव, के नामांकन फार्म में प्रारूप 26, शपथ-पत्र अपूर्ण था।
बबीना से निर्दलीय महेन्द्र को देना होगा अपनी उम्र का प्रमाण
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं थे और ना ही नोटरी कराई गई। इसी तरह बबीना विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी असत उल्ला के नामांकन फर्म पर प्रारूप 26 को पूर्ण नही किया गया था। वहीं इसी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी तेजपाल के नामांकन फार्म के साथ शपथ पत्र नही लगया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र के नामांकन फार्म में उम्र 24 वर्ष से कम लिखी है। जबकी नियमानुसार प्रत्याशी की उम्र न्यूनतम 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
गरौठा विधान सभा क्षेत्र से 02, निर्दलीय प्रत्याशीयों के पर्चे निरस्त
प्रत्याशी का कहना है कि लिपिकीय त्रुटि के चलते उसकी उम्र कम लिखी गई है। जबकि उसकी उम्र 25 वर्ष है रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा प्रत्याशी को अपनी उम्र का प्रमाण देने के लिए कल तक का समय दिया गया है। वहीं गरौठा विधान सभा क्षेत्र से 02, निर्दलीय प्रत्याशीयों के पर्चे निरस्त कर दिये गये। रामप्रकाश कुशवाहा का नामांकन फार्म आपूर्ण पाया गया। तथा प्रस्ताबक नही जुटा सके। शपथ पत्र भी नोटरी नही था। वही निर्दलीय अनिल पटेल ने शपथ पत्र जमा नही किया जबकि सभी 06, प्रत्याशियों को सुबह 11 बजे से पहले कमियां दूर करने का समय दिया गया था। लेकिन प्रत्याशी समय पर नही पहुंचे।
इतने प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए
झाँसी सदर- कैलाश साहू (बीएसपी), रवि शर्मा (भाजपा), राहुल रिछारिया (कांग्रेस), सीताराम कुशवाहा (सपा), वीरेन्द्र कुमार (राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी), बीएल भास्कर (आम आदमी पार्टी), शरद प्रताप सिंह (बुन्देलखण्ड क्रन्ति दल), सादिक अली (एआइएमआइएम), संजीव कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी), अनूप सिंह (निर्दलीय)। बबीना विधानसभा- चन्द्रशेखर तिवारी (कांग्रेस),दशरथ सिंह राजपूत (बहुजन समाज पार्टी), यशपाल सिंह(सपा), राजीव सिंह परीछा (भाजपा), केशव सिंह( आजाद समाज पार्टी), रानी देवी (जन अधिकार पार्टी), रामसिंह (राष्ट्रीय समाज पक्ष), शिरोमणी सिंह (शिवसेना), जयराम, महेन्द्र सिंह, राज कुमार, हरिओंम (निर्दलीय)। मऊरानीपुर - तिलक चन्द्र आहिरवार (सपा), भगवान दास कोरी (कांग्रेस), रोहित रतन (बसपा), घनश्याम दास (स्वतन्त्र जनताराज पार्टी), बृजकुंवर (जन अधिकारी पार्टी), मनोहर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मीना कुमारी (शिवसेना), मोहन लाल सिंगरया (आम आदमी पार्टी), रश्मि आर्य (अपना दल), जितेन्द्र कुमार (निर्दलीय)। गरौठा - जवाहर लाल राजपूत (भाजपा), दीप नारायण सिंह यादव (सपा), नेहा निरजन (कांग्रेस), वीर सिंह गुर्जर (बसपा), गौरी शंकर विदुआ (किसान रक्षा पार्टी), पुष्पेन्द्र सिंह (आम आदमी पार्टी), पूनम सिंह (कांग्रेस), राजेन्द्र पाल (जन अधिकार पार्टी), अरूण कुमार, कृष्ण कुमार, ग्यादीन, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रेम कुमारी खंगार, मानवेन्द्र सिंह (निर्दलीय)।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022