UP Election 2022: पहले चरण के चुनाव के लिए पुलिस फोर्स हापुड़ रवाना, 10 फरवरी को होगा मतदान
UP Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है। पहले चरण के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले से सैकड़ों पुलिस कर्मियों की हापुड़ जनपद में ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को 19 बसों से फोर्स रवाना किया गया।;
गाड़ियों की चैकिंग करती हुए पुलिस कर्मी।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है। पहले चरण के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले से सैकड़ों पुलिस कर्मियों की हापुड़ जनपद (Hapur District) में ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को 19 बसों से फोर्स रवाना किया गया। इससे पहले एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) ने चुनाव ड्यूटी के लिए भेज रहे पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया। एसएसपी (SSP Shivhari Meena) हरी झंडी दिखाकर सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में बसों को हापुड़ के लिए रवाना किया।
झांसी जनपद से पुलिस फोर्स रवाना
कोरोना (Coronavirus) के खतरे के बीच इस बार विधानसभा चुनाव चल रहा, लिहाजा संक्रमण से बचते हुए चुनावी ड्यूटी को बेहतर तरीके से करने की चुनौती है। पुलिस लाइन के मैदान में एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग (Election commission) के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। दूसरे जनपद में जिले की छवि खराब न हो। झांसी जनपद (Election Commission) से 700 आरक्षी, 140 निरीक्षक/उपनिरीक्षक व 8 मैस रवाना हुई है।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी (SP City Vivek Tripathi) ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कोविड-19 की गाइडलाइन (covid-19 guideline) बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग के लिए कहा गया। सभी को किट उपलब्ध कराई गई है। ब्रीफिग के बाद एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को पुलिस लाइन ग्राउंड से रवाना किया। यह फोर्स सीओ विवेक कुमार (CO Vivek Kumar) के नेतृत्व में रवाना किया गया। इस मौके पर एसपी देहात नैपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, चुनाव सेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jhansi News: 24 घंटे में 52 लोग गिरफ्तार, 1232 लोग पाबंद
Jhansi News: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों में खौफ छाया हुआ है। यही कारण है कि मतदाताओं को धमकाया नहीं जा रहा है। इसके अलावा किसी तरह की अफवाह भी नहीं फैलाई जा रही हैं। चुनाव को देखते हुए पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसके मद्देनजर 24 घंटे के अंदर 52 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर 1232 लोगों को पाबंद किया गया।
जनपद में कराया जा रहा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन
पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विगत 24 घण्टे के अभियान में विभिन्न अपराधों में संलिप्त वांछित/ वारंटी अभियुक्त, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, अन्य निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।