उन्नाव: हरदोई उन्नाव मार्ग पर गुरुवार देर रात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर फतेहपुर चौरासी के ट्रेनी दरोगाओं को ले जा रही बस सामने से आ रहे ट्रक से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर लोन नदी में जा गिरी। बस में सवार सभी 54 प्रशिक्षु दरोगा उसमें फंस गए। कुछ लोग खुद प्रयास कर बाहर निकले और गंभीर रूप से घायल साथियों को भी बस से बाहर निकाला।
बस में सवार सभी घायल
-बस में सवार सभी ट्रेनी दरोगा सहित दो प्रशिक्षक घायल हो गए।
-घायलों को देर रात ही सफीपुर सीएचसी ले जाया गया।
-जहां गंभीर रूप से घायल 13 ट्रेनी दरोगा सहित उनके ट्रेनर को जिला अस्पताल लाया गया।
-जिला अस्पताल से तीन घायलों को बेहद नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
सवार थे 54 ट्रेनी दरोगा
-शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय फतेहपुर चौरासी में प्रशिक्षण ले रहे 54 ट्रेनी दरोगा गुरुवार को निजी बस से फायरिंग टेस्ट देने के लिए इटावा गए थे।
-जहां से सभी वापस लौट रहे थे।
-देर रात हरदोई-उन्नाव मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र में सकरी भदनी पुलिया से गुजरते वक्त सामने बस के सामने एक ट्रक आ गया।
-टक्कर से बचने के लिए चालक ने बस किनारे करने का प्रयास किया।
-इससे वह पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
-बस पलटने से उसमें सवार ट्रेनी दरोगा उसी में फंस गए।