Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई एसयूवी, तीन की मौत, महाकुंभ से लौट रही थी गाड़ी

Sultanpur News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी कार एक ट्रक से टकराकर सोमवार देर रात कूरेभार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी। इस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।;

Report :  Monika
Update:2025-02-25 12:55 IST

Sultanpur News: सड़क हादसे में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। एक बार फिर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। सोमवार देर रात को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखने को मिला। जहाँ महाकुंभ से लौट रही एसयूवी कार एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी कार एक ट्रक से टकराकर सोमवार देर रात कूरेभार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी। इस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। सभी महाकुंभ स्नान कर अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एसयूवी ने अचनाक से ब्रेक लगा दिया, ब्रेक लगने से पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक ने कार को जोड़कर टक्कर मार दी।

घटना में मारे गए लोग 

इस घटना में रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी घायल हुई हैं। वही एसयूवी को चलाने वाले अशोक चौबे बाल बाल बचे। सभी को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर ने सत्येन्द्रकांत पांडेय, शशिबाला पांडेय और रीता देवी को मृत घोषित कर दिया। वही घायलों का इलाज जारी है।  

पहले भी हुए ऐसे हादसे

बता दें , इससे पहले भी कई ऐसे हादसे देखने को मिले जो प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने घर को लौट रहे थे । इसमें ज़्यादातर हादसे ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुई। जिसमे कई तो बाल-बाल बचे वही कई लोगों ने अपनी जान गवाई।

Tags:    

Similar News