Sultanpur News: सुल्तानपुर सर्राफा व्यवसाई से लूट का खुलासा, साले ने की थी रेकी, बहनोई ने साथियों के साथ की लूट
Sultanpur News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।;
Sultanpur News: अगस्त महीने में करोङों की डकैती कांड के बाद एक बार फिर लुटेरों ने सोना व्यवसायी पर हमला बोलकर लाखों की चाँदी और सोने के जेवरात लूट लिए थे जिसका खुलासा आज सुल्तानपुर की पुलिस ने करते हुए तीन लुटेरों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।f
दरअसल 2 सप्ताह पूर्व गोसाईंगंज के सर्राफा व्यवसायी सुरेश चंद्र सोनी गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुदनापुर से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी भरतीपुर नहर के पास लुटेरों ने कार से टक्कर मारकर इनकी बाइक को गिरा दिया और सुरेश सोनी के गिरते ही बदमाशों ने सर पर बट से वार करते हुए इनकी गाड़ी में लटके झोले को लेकर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसमें पकड़े गए अभ्ययुक्त अरबाज उर्फ डॉक्टर, मोइनुद्दीन उर्फ मिस्टर और उसका साला तौसीफ है, अरबाज और मोईनुद्दीन आजमगढ़ के रहने वाले हैं। तौसीफ सुल्तानपुर के गोसाईंगंज के अजीजपुर का रहने वाला है, आजमगढ़ का मोइनुद्दीन हिस्ट्रीशीटर और बड़ा अपराधी है।
साले ने की थी बहनोई के लिए सर्राफा व्यवसायी की रेकी
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मोइनुद्दीन उर्फ मिस्टर की सुसराल गोसाईंगंज के अजीजपुर में हैं, मिस्टर ने अपने साले को सब्ज़बाग दिखाकर अपराध में शामिल कर लिया, तौसीफ ने अपने जीजा के लिए सराफा व्यवसाई सुरेश सोनी की रेकी शुरू कर दी और मौका मिलते ही मोइनुद्दीन उर्फ मिस्टर ने अपने साथियों अरबाज और एक अन्य साथी सुरजीत उर्फ नागा के साथ इस वारदात को अंजाम दिया, हालांकि इस वारदात में शामिल सुरजीत उर्फ नागा एक अन्य मामले में आजमगढ़ जेल मे बंद हो चुका है। सर्राफा व्यवसाई ने बरामद आभूषणों की पहचान कर ली है और बताया कि शत प्रतिशत सामान हमारा ही है।