UP News : चलती बस से जैसे ही पान थूका, अधेड़ यात्री की हो गई मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
UP News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बल्दीराय क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक दर्दनाक हादसा हो गया है।;
UP News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बल्दीराय क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रोडवेज की एसी बस में सफर कर रहे एक यात्री ने पान थूकने के लिए जैसे ही बस का दरवाजा खोला, उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। इस हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्री को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ है। यूपी रोडवेज की एक एसी बस आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही थी। रोडवेज बस जैसे ही सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में बीही गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंची कि अचानक एक यात्री पान थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला। इसके बाद जैसे ही पान थूका और वह नीचे आकर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पान थूकने के दौरान यात्री अपना संतुलन नहीं संभाल पाया और वह बस से नीचे जा गिरा।
इस हादसे की सूचना के बाद आनन-फानन में यूपीडा कर्मियों ने घायल यात्री को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की जांच के लिए बस को थाने ले आई है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यूपीडा कर्मचारियों ने इस हादसे ही सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। उच्च अधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है। मृतक की पहचान राजधानी लखनऊ के चिनहट निवासी राम जियावन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उनकी पत्नी सावित्री भी मौजूद थीं।