Sultanpur News: कांग्रेसियों के प्रदर्शन से आग बबूला नगर कोतवाल ने सबके सामने फाड़ी वर्दी, वर्दी फाड़ने के वीडियो की जांच शुरू
Sultanpur News: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को देखकर कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया,जिस पर मुख्य गेट पर ही कांग्रेसी सड़क पर ही बैठ गए और सभी वहीं पर ज्ञापन देने की जिद करने लगे;
Sultanpur News: किसानो की समस्या डीएपी की किल्लत और धान खरीद जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी नेताओं और पुलिस में जमकर तकरार और धक्का मुक्की हुई। इसी दौरानकलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के सामने नगर कोतवाल ने अपनी वर्दी फाड़ दी,इसका वीडियो सोशल भी जमकर मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा फर्जी फंसाए जाने के अंदेशे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्याय की गुहार लगाई है, किसानों की खाद बीज, बंद सोसाइटियों को खुलवाने, चीनी मिल बंद, टूटी सड़कों से परिवहन प्रभावित समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को देखकर कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया,जिस पर मुख्य गेट पर ही कांग्रेसी सड़क पर ही बैठ गए और सभी वहीं पर ज्ञापन देने की जिद करने लगे, इसी बीच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार और मौके पर मौजूद नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह के साथ विवाद शुरू हो गया।
Sultanpur News: कांग्रेसियों के प्रदर्शन से आग बबूला नगर कोतवाल ने सबके सामने फाड़ी वर्दी, कलेक्ट्रेट मुख्य गेट घण्टों रहा बंद,वर्दी फाड़ने के वीडियो की जांच शुरू@sultanpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/IzfKaFIvUG
— Newstrack (@newstrackmedia) November 13, 2024
इसी बीच वर्दी पुलिस की पकड़ने को लेकर कांग्रेसी नेता और पुलिस में नोंकझोंक होने लगी, मामला बढ़ता देख कांग्रेस नेता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में शकील अहमद, राजेश तिवारी, मानस कुमार, रणजीत सलूजा आदि लोग,इस दौरान मौजूद रहे,जिनका कहना था की पुलिस कांग्रेसी नेताओं पर वर्दी फाड़ने का आरोप लगा रही है,जो की सरासर गलत है।बहरहाल वीडियो में कोतवाल की वर्दी फाड़ने की जांच शुरू हो गई है नगर क्षेत्रधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।