Sultanpur News: सुल्तानपुर में फिर हुई ज्वेलर्स से लूट, सरेशाम सोना व्यवसायी को घायल कर लाखों लूटे
Sultanpur News: अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि व्यापारी के अनुसार उसके साथ मारपीट कर लूट की गई है। लेकिन लूट की रकम का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। एएसपी के अनुसार आपसी रंजिश की बात भी सामने आ रही है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।;
Sultanpur News: माह में जिले में करोड़ों की लूट हुई थी, जिसके बाद विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश स्तर पर योगी सरकार को घेरा था, तो आज एक बार फिर सुल्तानपुर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरतीपुर निवासी सर्राफा व्यापारी सुरेश चंद्र सोनी शाम को सूदनपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी गोसाईंगंज के भरतीपुर रोड पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने सुरेश सोनी की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। फिर हमलावरों ने असलहे की बट से उनके सिर पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया, इस बीच बदमाश उनके दो बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं, और जांच में जुटे हैं। घायल व्यापारी सुरेश सोनी को स्थानीय सीएचसी भेजा गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सुल्तानपुर पुलिस भी लूट को आपसी रंजिश का मामला बता रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि व्यापारी के अनुसार उसके साथ मारपीट कर लूट की गई है। लेकिन लूट की रकम का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। एएसपी के अनुसार आपसी रंजिश की बात भी सामने आ रही है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।