फिल्मी अंदाज में लूटा बस: ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
रोडवेज बस और बाइक की टक्कर होने के बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने बस का पीछा किया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद बस रोका, ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर पीटा।
शाहजहांपुर: रोडवेज बस और बाइक की टक्कर होने के बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने बस का पीछा किया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद बस रोका, ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर पीटा। आरोप है कि, पैसे से भरा बैग भी हमलावर लूटकर फरार हो गए। आरोप है कि, घटना से कुछ दूरी पर ही पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत को हल्के में लिया और दिलासा देकर आगे जाने दिया। फिलहाल पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:दारोगा को कुचलने की कोशिश, 24 घंटों में एक्शन, इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
घटना थाना रौजा के जमूही गांव के पास नैशनल हाईवे 24 की है
घटना थाना रौजा के जमूही गांव के पास नैशनल हाईवे 24 की है। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस और बाइक में हल्की से टक्कर हो गई। उसके बाद गुस्साए बाईक सवारों ने बस का पीछा और रोजा अड्डे से कुछ दूरी पर बस को रोक लिया। वहां से बस की स्पीड बढ़ाने के बाद रौजा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास ड्राईवर ने बस रोकी और पुलिसकर्मियों से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने शिकायत को हल्के में लिया और दिलासा देकर ड्राइवर को बस लेकर आगे के लिए रवाना कर दिया। लेकिन बाइक सवारों ने पीछा करना बंद नही किया।
जमूही गांव के पास पहुंचने पर बाइक सवारों ने बस रोक ली
जमूही गांव के पास पहुंचने पर बाइक सवारों ने बस रोक ली, तब बाईक सवारों के साथ लगभग एक दर्जन बदमाश आ चुके थे। उसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर पीटा, बस में तोड़फोड़ की और उसके बाद पैसे से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद कई बार पुलिस को फोन किया उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल आज आंदोलन कर रहे किसानों से करेंगे मुलाकात
SSI दिलीप यादव ने बताया कि, रोडवेज बस ड्राइवर और बाईक सवार में कुछ विवाद हो गया था। उसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट हुई। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आसिफ अली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।