Sonbhadra News: मिलावटी शराब के कारोबार पर गाज, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
Sonbhadra News: पिछले माह इस मामले में सामने आए खुलासे को देखते हुए दो दुकानें निलंबित कर दी गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Sonbhadra News: घोरावल क्षेत्र में शराब दुकान के लाइसेंस की आड़ में मिलावटी शराब के कारोबार के मामले में आबकारी महकमे की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पिछले माह इस मामले में सामने आए खुलासे को देखते हुए दो दुकानें निलंबित कर दी गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे शराब दुकानों की आड़ में अवैध और मिलावटी शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
ऐसे सामने आया था शराब के अवैध कारोबार का खेल
आबकारी विभाग को सूचना मिली कि फुलवारी स्थित शराब दुकान के लाइसेंसी गोपाल सिंह और गुरवल स्थित दुकान के लाइसेंसी गोपाल सिंह और उनके सेल्समैनों की मिलीभगत से मिलावटी शराब का निर्माण कर, दुकान की आड़ में खपाया जा रहा है।
इस पर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने नीरज सिंह के मुक्खा स्थित मकान पर छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर शराब और उसके निर्माण से जुड़ी सामग्री की बरामदगी की गई। सेल्समैन सहित तीन को गिरफ्तार भी किया गया।
दोनों दुकानों के निरस्तीकरण की चल रही प्रक्रिया
फुलवार और गुरवल स्थित दोनों दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर, दोनों दुकानों से किसी तरह के शराब की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह के स्तर से, लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर भी प्रक्रिया करवाई जा रही है। उधर, जिला आबकारी अधिकारी तुलसीराम वैश्य ने भी दुकानों को निलंबित किए जाने की पुष्टि की।
आगे की प्रक्रिया के सवाल पर कहा कि मामले में डीएम के स्तर से निरस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि जिले में जहां कहीं भी अवैध शराब या मिलावटी शराब का कारोबार हो रहा है, उसकी जानकारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
जनता के लोग भी उन्हें सूचित कर, अवैध शराब निर्माण या कारोबार के बारे में जानकारी दे सकते हैं। नाम-पता गोपनीय रखते हुए, तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।