Shravasti News: पारिवारिक कलह के कारण शिक्षक ने घर में खुद को मारी गोली, हुई मौत

Shravasti News: जिला के इकौना तहसील अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलहाघव में तैनात सहायक शिक्षक ने परिवारिक कलह के चलते शनिवार दोपहर कटरा स्थित अपने घर के पीछे कमरे में खुद को गोली मार ली जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update:2025-02-01 22:03 IST

Teacher shoots himself at home over family dispute, dies (Photo: Social Media)

Shravasti News: जिला के इकौना तहसील अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलहाघव में तैनात सहायक शिक्षक ने परिवारिक कलह के चलते शनिवार दोपहर कटरा स्थित अपने घर के पीछे कमरे में खुद को गोली मार ली जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक शिक्षक के पुत्र ने कटरा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों पर जांच पड़ताल कर रही है।

बता दें कि थाना नवीन माडर्न श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी शिक्षक रनदीप सिंह (47) पुत्र राम लखन ने शनिवार को घर पर ही खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली। इससे उनकी मौत हो गई। शिक्षक रनदीप इकौना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहा राघव में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात थे। शनिवार सुबह वह प्रतिदिन की तरह पढ़ाने के लिए विद्यालय गए थे, लेकिन विद्यालय न जाकर रास्ते से ही वापस घर आ गए और कमरे में जाकर अवैध तमंचे से दाहिनी ओर कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर जब उनकी पत्नी नीलम और मां कमरे में पहुंची तो वहां फर्श पर खून से लथपथ शिक्षक की लाश पड़ी थी। शव देखते ही पत्नी व मां दोनों रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। मृतक शिक्षक की पत्नी नीलम आंगनबाड़ी में कार्यकत्री है जिनके एक पुत्र करन (18) व पुत्री जया (10) वर्ष की है।

मौके पर पहुंचे पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किया। वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शिक्षक मूलरूप से अमारे भरिया गांव के रहने वाले थे। जो कटरा में आकर बस गए और घर बनाकर रह रहे थे। एक बेटा है जो बलरामपुर में एमएलके कालेज में बीए में पढ़ाई कर रहा है।वही मृतक शिक्षक की मां का कहना है कि रंदीप विगत एक सप्ताह से काफी परेशान थे लेकिन वह अपनी परेशानी का कारण नहीं बता रहे थे और न तो ठीक से खाना खा रहे थे और न ही किसी से ढंग से बात ही करते थे।

क्या कहा पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया है कि कटरा में एक शिक्षक ने अपने सिर में गोली मार ली है। जानकारी मिली है कि वह स्कूल में पढ़ाने जाते थे तब भी काफी तनाव में रहते थे। कुछ दिनों से शराब पीने के आदी हो गए थे। पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News