GST के विरोध में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, रोकी ट्रेन

गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी (GST) लागु होने में अब चंद घंटे ही बचे है l ऐसे में GST के विरोध में कई व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। व्यापारियों में इतना कि ट्रेन रोक

Update:2017-06-30 16:38 IST

कानपुर: गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी (GST) लागु होने में अब चंद घंटे ही बचे है l ऐसे में GST के विरोध में कई व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। व्यापारियों में इतना गुस्सा है कि ट्रेन रोक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया हैl अखिल भारतीय उद्योग व्यापर मंडल के व्यापारियों ने काले कपड़े पहन कर जगह-जगह प्रदर्शन किया है। GST लागु होने के बाद पूरे भारत में एक टैक्स की अर्थव्यवस्था हो जाएगी। लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा बड़ी कीमत छोटे व्यापारियों को चुकानी पड़ेगी। इसका सीधा फायदा बड़े व्यापारियों को है। इस नियमावली में छोटे व्यापारी विरोध पर उतर आये है।

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लखनऊ फाटक पर लखनऊ से झांसी जाने वाली ट्रेन को रोक कर GST के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ विरोधी नारे भी लगाये। नोटबंदी से व्यापारी अभी उभर भी नही पाए थे और अब जीएसटी की मार पड़नी तय है।

व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा के मुताबिक जीएसटी की जटिलता और खामिया बहुत ज्यादा हैं। जो दुनिया के 150 देशो में लागु है वह जीएसटी हिंदुस्तान में नही आ रहा है। आस्ट्रलिया में एक जीएसटी है ,एक टैक्स है और इनकमटैक्स भी नही है। यहां मंदी शुल्क लागु रहेगा , इनकमटैक्स लागु रहेगा, तीन तरह का जीएसटी लागु रहेगा, जो की खामियों से भरा है। कपड़ा, सिंघाड़ा जो आजादी से पहले कर मुक्त था अब इस पर टैक्स लगाया जा रहा है। कई चीजों पर टैक्स बढ़ा दिया गया। दुनिया भर के देशों में 15 प्रतिशत से ज्यादा कहीं टैक्स नहीं है। अमेरिका में जीएसटी लागु ही नही है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी का विरोध हम उस वक्त भी करेंगे जब इसके लिए विशेष संसद का सत्र चलेगा l

Similar News