सोबाए का प्रतिष्ठापरक चुनावः अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कड़ी टक्कर की स्थिति
Sonbhadra News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र के मुताबिक कुल 33 लोगों ने पर्चे की खरीदारी की थी। उनमें से 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव की सरगर्मी शबाब पर पहुंच गई है। आखिरी दिन नामांकन के बाद जहां अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर लड़ाई और कई पदों पर जहां निर्विरोध निर्वाचन की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई। वहीं, अब सभी की निगाहें, 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को पर्चा जांच के बाद, सामने आने वाली उम्मीदवारी की फाइनल तस्वीर पर टिक गई है। फिलहाल नामांकन दाखिला की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जहां अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय लड़ाई की तस्वीर सामने आई है। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सीधी टक्कर की स्थिति दिखाई दे रही है। अब तक हुए कुल नामांकन में, 23 पदों के लिए 31 की उम्मीदवारी सामने आई है। इसमें महत्वपूर्ण पदों और कार्यकारिणी सदस्य में 15 वर्ष से नीचे के पदों को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनती बताई जा रही है।
महत्वपूर्ण पदों पर कुछ इस तरह सामने आई दावेदारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र के मुताबिक कुल 33 लोगों ने पर्चे की खरीदारी की थी। उनमें से 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव और ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद प्रसाद मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से उपर प्रदीप देव पांडेय, संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे अखिलेश कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार दुबे, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल और योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय और वीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए अजय प्रकाश मिश्र, संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए शरद चंद्र गुप्ता, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए सूरज वर्मा ने उम्मीदवारी की है।
सदस्य कार्यकारिणी के लिए इन्होंने दाखिल किया पर्चा
सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के लिए अशोक कुमार मिश्र, पुष्पा तिग्गा, प्रदीप पांडेय, सुनील कुमार, सुशील कुमार चौबे और सेराज अख्तर खां ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन और श्याम किशोर मिश्र ने उम्मीदवारी पेश की। अब 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को पर्चा जांच, पर्चा वापसी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके बाद इसी दिन वैध प्रत्याशियों की फाइनल सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 16 दिसंबर को मतदाता सूची का वितरण, 17 दिसंबर को टेंडर मतदान, 20 दिसंबर को मतदान और 21 दिसंबर को मतगणना की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मतगणना के दिन ही, गणना के बाद परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।
किसकी जीत-किसकी हार, अटकलबाजी जारी
चुनाव में अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी जता रहे किस उम्मीदवार की जीत होगी, किसकी हार, इसको लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। एक दूसरे के पक्ष में समर्थन जुटाने, ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ता मतदाताओं से संपर्क कर, उनसे समर्थन लेने की मुहिम जारी है। इस बार महत्वपूर्ण पदों पर एक भी महिला उम्मीदवार न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि सोनभद्र बार एसोसिएशन के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार कोई महिला उम्मीदवार अध्यक्ष निर्वाचित होने में कामयाब हुई थी। इसको देखते हुए यह माना जा रहा था कि इस बार अन्य पदों के लिए महिला अधिवक्ताओं की उम्मीदवारी सामने आ सकती है।