भारत बंद: राजबब्बर ने व्यापारियों से जोड़े हाथ, सीएम ने जबरन बंद कराने वालों पर दिए कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ: देश में बढ़ती महंगाई और डीजल -पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 10 सिंतबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेसियों का दावा है कि उसे 20 राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है।विपक्षी दलों की तरफ से प्रस्तावित भारत बंद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जबरन बाजार बंद करवाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। बंद के दौरान किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट न दी जाए। जिलों में तैनात अफसर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लें और कहीं हिंसा या बवाल न हो।
कांग्रेस के बंद को देखते हुए भारी फ़ोर्स तैनात
राजधानी में कांग्रेस पार्टी की ओर से बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। अटल चौक के आस -पास कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता धीरे –धीरे एकत्र होने लगे है। वे सड़कों पर विरोध मार्च निकालने की तैयारी में है। वहीं शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है। गड़बड़ी करने वाले लोगों पर पुलिस निगाह रखे हुई है।
राजधानी में दिखा बंद का असर
राजधानी लखनऊ के अंदर सोमवार को भारत बंद का असर देखने को मिला। अटल चौक(हजरतगंज), चौक, आलमबाग और अमीनाबाद के बाजारों में कई दुकानें बंद दिखाई दी। चौक अंतर्गत सर्राफा मार्केंट में भी सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व्यापारियों के बीच में जाकर उनके आगे हाथ जोड़कर बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे है।
।डीजीपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कांग्रेस की ओर से आज बुलाये गये बंद को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह अटल चौक(हजरतगंज) में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों से बात भी की। पुलिस को निर्देश दिया कि किसी को भी जबरन दुकानें बंद न कराने दिया जाए। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तानों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में प्रदर्शन को देखते ही पुलिस फ़ोर्स को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। ट्रेन- स्कूल और बसों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने का कहा गया है।
मोहर्रम और गणेश चतुर्थी का जुलूस एक साथ न पड़ें, रखे ध्यान
सीएम रविवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहर्रम और गणेश चतुर्थी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी और मोहर्रम एक साथ पड़ रहे हैं। इसलिए सभी पक्षों के साथ बातचीत पहले ही कर ली जाए। मोहर्रम और गणेश प्रतिमा की स्थापना और विसर्जन से जुड़े जुलूस एक साथ न पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इन जिलों को रखा गया अति संवेदनशील की श्रेणी
मोहर्रम के लिहाज से लखनऊ और कानपुर के अलावा बरेली रेंज और देवीपाटन मंडल को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इनके अलावा जौनपुर, आजमगढ़, फैजाबाद और अम्बेडकरनगर संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। सीएम ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों को संवेदनशील की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं। उधर, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि भू-माफिया के खिलाफ अभियान में तेजी लाई जाए।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस का भारत बंद: भरुच में आगजनी, मुंबई और बिहार में रोकी गई ट्रेनें, यूपी में अलर्ट