सी-टेट परीक्षा: एसटीएफ ने साल्वर गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पकड़ा गया नकल माफिया देवेन्द्र कुमार पाल रामपुर सकरा थाना मछली शहर जिला जौनपुर का निवासी है। वह शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना मधवापुर गुप्ता लाज में विगत दस वर्ष से किराए का कमरा लेकर रहता है। पूरे गिरोह का सरगना भुआर अधारगंज थाना रानीगंज प्रतापगढ़ निवासी आशीष पटेल है।

Update:2019-07-07 21:12 IST
stf-solver gang

लखनऊ: जनपद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित सीटेट के परीक्षा केन्द्र बाल विकास बालिका इंटर कालेज से रविवार दोपहर एसटीएफ ने साल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से दो बुकलेट और पहचान पत्र सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

पकड़ा गया नकल माफिया देवेन्द्र कुमार पाल रामपुर सकरा थाना मछली शहर जिला जौनपुर का निवासी है

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पकड़ा गया नकल माफिया देवेन्द्र कुमार पाल रामपुर सकरा थाना मछली शहर जिला जौनपुर का निवासी है। वह शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना मधवापुर गुप्ता लाज में विगत दस वर्ष से किराए का कमरा लेकर रहता है। पूरे गिरोह का सरगना भुआर अधारगंज थाना रानीगंज प्रतापगढ़ निवासी आशीष पटेल है।

ये भी देखें : यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने राज्यपाल से पूछा ये सवाल?

गिरोह सीटेट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं में पच्चीस हजार रुपये में पास कराने का ठेका लेता है

यह गिरोह सीटेट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं में पच्चीस हजार रुपये में पास कराने का ठेका लेता है और साल्वर के रूप में देवेन्द्र कुमार परीक्षार्थी के स्थान पर बैठता है। इस तरह कई लोग इस गिरोह के सरगना के इशारे पर काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि सीटेट की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमित कमार के नेतृत्व में वाराणसी एवं प्रयागराज अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय एवं प्रयागराज सीओ एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम लगी हुई थी।

ये भी देखें : सपना चौधरी की जगह लेगी ये हरियाणवी डांसर

इसी बीच धूमनगंज कालीन्दीपुरम में स्थित बाल विकास बालिका इंटर कालेज में चल रही सीटेट की परीक्षा में साल्वर बैठे होने की सूचना मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में नकल अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News