रफ्तार का कहर : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 4 स्टूडेंट्स की मौत, 6 घायल

दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर को तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।;

Update:2017-10-08 15:48 IST
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने का फटा कार का टायर, चार की मौत, तीन घायल

नोएडा : दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर को तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में दस लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अन्य की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा यह सभी स्टूडेंट्स गलगोटिया यूनिवर्सिटी में ही पढ़ते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें ... मथुरा एक्सप्रेस वे पर टकराईं गाड़ियां, बाल-बाल बचे मोहन भागवत

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 10 स्टूडेंट्स जाइलो गाड़ी नंबर यूपी 82 क्यू 9019 से यूनिवर्सिटी जा रहे थे। गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर 8 से 10 पलटी खाकर नोएडा यूनिवर्सिटी के सामने पलट गई। जिसमे चार स्टूडेंट सलमान पुत्र मंजर युसूफ निवासी 101 हक एन्क्लेव आशियाना फुलवारी पटना, बलराम पुत्र विजय चौधरी इंद्रा नगर जोगबनी हरिपुर अररिया बिहार, तुषार पुत्र अनिल गुप्ता, बीटा 2 ग्रेटर नोएडा, आयुष दास पुत्र विनोद दास 169 विवेक विहार नई दिल्ली की मौत हो गई। जबकि जयेश पुत्र रानेश, 4067 पॉकेट 2 मयूर विहार, शरीफ पुत्र नफीस, अस्पताल विहार उत्तम नगर दिल्ली , वैशाली, सौम्या, सिमरन, प्रेरणा घायल हो गए हैं। सिमरन और प्रेरणा कैलाश हॉस्पिटल तक नहीं आई हैं। उनको मामूली चोटें आई हैं। बाकी घायल शरीफ, जयेश , वैशाली, सौम्या को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। इन चारों की हालत काफी गंभीर है। इनको आईसीयू में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें ... जज ने जताया अफसोस, गो हत्या पर 14 और रोड एक्सीडेंट में मौत के लिए सिर्फ 2 साल सजा

टायर फटने से डिवाइडर से टकराई

जानकारी के मुताबिक, जाइलों कार की स्पीड काफी तेज थी। पिछला टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने की मदद

दुर्घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दनकौर थाना प्रभारी फरमूद अली ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है।

Tags:    

Similar News