लखनऊ: सीबीआई दिल्ली की एंटी करप्शन यूनिट ने बुधवार को लखनऊ में प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 3 ठिकानों, मालिकों बीपी यादव, पलाश यादव और उनके करीबी उड़ीसा हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश आईएम कुद्दूसी के घर समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की है । कार्रवाई में इंस्टिट्यूट के फर्जी दस्तावेजों से मान्यता और भ्रष्टाचार को लेकर उड़ीसा के रिटायर्ड हाईकोर्ट जज इशरत मसरूर कुद्दूसी समेत 5 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यूपी के सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, 'रिटायर्ड जज इशरत मसरूर कुद्दूसी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। कुद्दूसी साल 2004 से 2010 तक उड़ीसा हाईकोर्ट में जज थे। इनके साथ ही प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के बीपी यादव और पलाश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट लखनऊ में एक मेडिकल कॉलेज का संचालन करता है। इनके अलावा, बिचौलिए, विश्वनाथ अग्रवाल और दो अन्य, भावना पांडेय और सुधीर गिरि के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई के मुताबिक, लखनऊ स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उन 46 मेडिकल संस्थानों में शामिल है, जिसे सरकार ने नए छात्रों का दाखिला लेने से रोक दिया था।