जवाहर बाग कांड: CBI टीम पहुंची मथुरा, SP मुकुल द्विवेदी हत्याकांड की जांच शुरू
जवाहर बाग कांड की जांच कर रही सीबीआई की एक 20 सदस्यीय टीम बुधवार (5 अप्रैल) को मथुरा पहुंची। टीम ने उस जगह का फोरेंसिक निरीक्षण किया, जहां एसपी मुकुल द्विवेदी की हत्या की ग ई थी । यहां टीम ने हर उस बिंदु की गहनता से जांच की जिससे वो इस घटना की सत्यता परख सके।;
मथुरा : जवाहर बाग कांड की जांच कर रही सीबीआई की एक 20 सदस्यीय टीम बुधवार (5 अप्रैल) को मथुरा पहुंची। टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां एसपी मुकुल द्विवेदी की हत्या की गई थी। टीम ने हर उस बिंदु की गहनता से जांच की, जिससे वो इस घटना की सत्यता परख सके।
सीबीआई ने शुरू की जांच
-इस दौरान सीबीआई ने उन सभी अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया जो 2 जून 2016 को घटनास्थल पर मौजूद थे।
-सीबीआई की टीम ने जवाहर बाग का करीब 3 घंटे तक निरीक्षण किया।
-इसके बाद टीम ने घटना के वक्त एसपी मुकुल द्विवेदी के साथ मौजूद सभी अधिकारियों के बयान लिए।
-गौरतलब है कि शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी सहित 9 अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
-इस आदेश के बाद ही सीबीआई ने जवाहर बाग कांड की जांच शुरू की है।
बड़े नेताओं से भी हो सकती है पूछताछ
-माना जा रहा है कि सीबीआई के राडार पर मथुरा से लखनऊ तक के वो तमाम अधिकारी हैं जो उस समय अपने पदों पर बने हुए थे।
-सूत्रों की मानें, तो समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है ।