LIVE डकैती: हथियारों के दम पर लूटे 40 लाख, CCTV में कैद हुई वारदात

बदमाशों ने जेवरात की तलाश में अलमारी, संदूक तोड़ दिए और गद्दे फाड़ डाले। लॉकर में गिरह रखी करीब 20 लाख की गठरियां, जेवरात और 1.5 लाख नकदी लूट ली। बदमाशों ने यास्मीन और तमीजन को गोली मारने की धमकी दी। उनके कुंडल, हार और पायल उतरवा लिए।

Update: 2016-02-11 07:30 GMT

Full View

बरेली: कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए नकाबपोश बदमाशों ने पीलीभीत हाईवे स्तिथ मुंशीनगर मे एक सर्राफ के घर 40 लाख की डकैती डाली। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया और लूटपाट के बाद भाग निकले।

सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश का चेहरा

पत्नी को डॉक्टर से दवा दिलाकर घर आया था अब्दुल

-सर्राफ अब्दुल हसन की बड़ी बिहार मे दुकान है।

-कुछ महीने पहले उनकी पत्नी यास्मीन का अॉपरेशन हुआ था।

-उसके टांके कटवाने ये दंपती बुधवार शाम को डॉक्टर के पास गए थे।

-करीब 8:30 बजे वो घर लौटे तो अब्दुल की मां तमीजन ने दरवाजा खोला।

-यास्मीन अंदर चली गई और अब्दुल बाइक घर के अंदर करने लगे।

चाकू दिखाकर धमकी देता बदमाश

तमंचे के बल पर बनाया बंधक

-इसी बीच तमंचा लिए एक बदमाश ने उन्हे दबोच लिया।

-उसके पीछे तीन अन्य बदमाश भी अन्दर आ गए।

-दो बदमाश बाहर ही रहे, अन्य दो ने अंदर आकर परिवारवालों को पीटना शुरु कर दिया।

-अब्दुल के सिर पर तमंचा लगाकर यास्मीन से अलमारी की चाभी मांगी।

बदमाशों के खौफ से दुबक कर एक पास बैठे घरवाले

बदमाशों ने दी गोली मारने की धमकी

-बदमाशों ने जेवरात की तलाश मे अलमारी, संदूक तोड़ दिए और गद्दे फाड़ डाले।

-लॉकर में गिरह रखी करीब 20 लाख की गठरियां, जेवरात और 1.5 लाख नकदी लूट ली।

-बदमाशों ने यास्मीन और तमीजन को गोली मारने की धमकी दी।

-उनके कुंडल, हार और पायल उतरवा लिए।

सीसीटीवी फुटेज खोलेगी राज

-बदमाशों ने घर में पहुंचकर अपने चेहरों पर बंधा कपड़ा हटाकर दोबारा चेहरा ढका।

-इसी दौरान घर में लगे 3 सीसीटीवी कैमरों में उनके चेहरे कैद हो गए।

-पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर स्कैन कॉपी थानों में पहचान के लिए भेज दी है।

-इज्जतनगर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

 

नीचे स्लाइड्स में देखें बादमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

[su_slider source="media: 8724,8727,8726,8725,8723,8722,8721,8719" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Tags:    

Similar News