यूपी का ये शहरः तिरंगा एलईडी लाइट से जगमगाया, चेयरमैन का बड़ा तोहफा
चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल द्वारा उक्त लाइटों के उद्घाटन करने पर शहर के दुकानदारों एवं व्यापारियों सहित शहरवासियों में काफी हर्ष देखने को मिला।;
सीतापुर: सोमवार की शाम 6 बजे शहर के लोगों को बड़ा तोहफा मिला। नगर पालिका के चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल ने नगर पालिका परिषद, सीतापुर द्वारा शहर के मुख्य लालबाग चौराहे से लेकर कचहरी रोड होते हुए आई हॉस्पिटल चौराहे तक लगभग 19,00,000 रुपए की लागत से 42 तिरंगा एलईडी लाइट का लोकार्पण किया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में दुकानदार एवं व्यापारीगण सहित शहरी जनता एवं नगर पालिका परिषद, सीतापुर के अधिकांश सभासद मौजूद थे।
चेयरमैन का दावा जल्द ही पूरे शहर में लगेंगी ऐसी लाइटें
चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल द्वारा उक्त लाइटों के उद्घाटन करने पर शहर के दुकानदारों एवं व्यापारियों सहित शहरवासियों में काफी हर्ष देखने को मिला। उद्घाटन के बाद जायसवाल ने कहा कि यह लाइटें अभी ट्रायल के तौर पर लगाई गई हैं। आने वाले समय में जल्द ही शहर की संपूर्ण मार्केट सहित शहर के विभिन्न चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर ऐसी अनेकों लाइटों का अधिष्ठापन कार्य कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बावजूद चेयरमैन ने नहीं किए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
ये भी पढ़ें- यूपीपीसीएल चेयरमैन ने सहमति पत्र के लिए विचार का समय मांगा
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, सीतापुर के निर्वाचित सभासदगण विनोद विकल, बबुआ गुप्ता सभासद, राकेश कुमार सक्सेना सभासद, अश्विनी शुक्ला, संजय राठौर नगर अध्यक्ष, नितिन सिंह , प्रदीप गुप्ता, पवन कुमार पाल, श्रीमती कंचन मेहरोत्रा, मसूद आलम, इकबाल हुसैन अंसारी, मोहम्मद सलीम अड्डू, नबी अहमद मुलहे, भूत्तू सभासद, जितेंद्र राठौर, शमीम बैग पूर्व सभासद, सिद्धू मेहरोत्रा पूर्व सभासद, वली हसन पूर्व सभासद, नसीर अहमद पूर्व सभासद तथा शराफत अली, कमलेश जायसवाल, रूपेंद्र पाल, सरताज अहमद खान एडवोकेट, नवीन द्विवेदी बबलू, खालिद खान, अनुभव सक्सेना डालू,
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल, झारखंड में लेफ्ट पार्टियां उत्साहित
वीरपाल सिंह, रिजवान खान, फैयाजउल हसन शम्मी, शादाब खान, सोहेल अहमद, बासित अंसारी , मोहम्मद जावेद अंसारी, आकाश सिंह, अंशु सिंह, अंकित त्रिपाठी, अताउल्लाह अंसारी, गोपाल तोमर, मेहंदी हसन, अरशद खान, शबाब अंसारी, शालू खान, रिजवान खान ,पंकज निगम, नफीस मामू, मोहम्मद सलीम होंडा , आरिफ, लाली यादव, राजेश कश्यप, देवा रावत, मोहम्मद सलीम नूरी, आलोक कुमार, डॉक्टर मोहम्मद तारिक़ खान, रंजीत राठौर, रंजीत कनौजिया ,अनिकेत यादव हरिशंकर जयसवाल, डॉ चंद्रपाल भार्गव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- पुतान सिंह