Chaitra Navratri 2022 in Meerut: चैत्र नवरात्र शुरू, दो साल बाद मंदिरों में मेले जैसा माहौल

Chaitra Navratri 2022: शक्ति की उपासना का महापर्व वासंतिक नवरात्रि शनिवार से शुरू हो गया है। अगले नौ दिनों तक भक्त, मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करेंगे।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-02 15:44 IST

मेरठ: चैत्र नवरात्र 2022 

Chaitra Navratri in Meerut: शक्ति की उपासना का महापर्व वासंतिक नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) शनिवार से शुरू हो गया है। अगले नौ दिनों तक भक्त, मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करेंगे। दो साल बाद मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। उधर, श्रद्धालुओं ने घर पर भी घट स्थापना कर माता का गुणगान किया। चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन श्रद्धा, आस्था व भक्ति की त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने गोते लगाए।

मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगीं। हाथ में पूजा का थाल लिए श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। शुभ संयोगों के कारण ये नवरात्रि संतुलन को बनाए रखने वाली और समाज में सौम्यता लेकर आएगी। नवरात्रि का समापन 10 अप्रैल को होगा।

शहर में नवरात्र पर देवी पूजन

शहर में नवरात्र पर देवी पूजन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) कालिया गढ़ी में मां भगवती के प्रथम दिव्य स्वरूप मां शैलपुत्री की भक्तिभाव से आराधना हुई। पंडित भगवत गिरी ने माता का शृंगार कर महिमा बताई। गोल मंदिर (Gol Mandir) में पंडित राम नारायण शर्मा ने माता का भव्य शृंगार कर पूजन किया। सुबह से मंदिर में भक्ति व आस्था का संगम हुआ। न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति भाव के साथ माता के प्रथम दिव्य स्वरूप की आराधना की गई। मुख्य पुजारी पंडित श्रवण कुमार झा ने हवन यज्ञ कर माता का आह्वान किया।

माता के दिव्य स्वरूप की आराधना

सदर काली माई मंदिर (Sadar Kali Mai Mandir) में तड़के से श्रद्धालुओं की कतारें लगी। मुख्य पुजारी सोंकेत बनर्जी ने माता का शृंगार कर आरती की। औघड़नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बच्चा पार्क स्थित कंठी माता मंदिर में पंडित दिनेश नौटियाल ने माता के दिव्य स्वरूप की आराधना की और पूजन कराया। दो साल बाद पहले की तरह लगने वाला मेला शनिवार को मनसा देवी, गोल मंदिर व कंठी माता मंदिर पर लगा। ऐसे ही झारखंडी महादेव मंदिर नगर निगम परिसर, भोलेश्वर मंदिर नई सड़क, सती मंदिर सूरजकुंड, बाबा मनोहर नाथ मंदिर सूरजकुंड, चंडी देवी मंदिर व दुर्गा मंदिर नौचंदी ग्राउंड में भी माता का पूजन किया गया।

चैत्र नवरात्र पर हिंदू नववर्ष का शुभारंभ भी होता है। ज्योतिषविदों का कहना है कि हिंदू नववर्ष इस बार आम जनमानस के लिए सुख शांति व रोगों से मुक्ति वाला रहेगा।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News