पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक की गाड़ी का काटा चालान, जानिए वजह

पुलिस ने चालक के बगैर मास्क व गाड़ी में मानक से अधिक सवारियां लेकर चलने पर चालान किया।;

Reporter :  Praveen Pandey
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-05-09 00:48 IST

सपा के पूर्व विधायक की गाड़ी का चालान करती पुलिस (फोटो: सोशल मीडिया)

मैनपुरी: चेकिंग के दौरान शनिवार को पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया। पुलिस ने चालक के बगैर मास्क व गाड़ी में मानक से अधिक सवारियां लेकर चलने पर चालान किया।

दरअसल उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन ना करने की शिकायत मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी और पुलिस बल के साथ कस्बा बिछंवा में चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने एक दर्ज से ज्यादा लोगों का चालान काटा। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक challan of of Samajwadi party's former mla Hasrat Ullah Khan's car in mainpuri Failure to follow the Corona Guidelines की गाड़ी टाटा सफारी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठीं थीं तथा गाड़ी में बैठे कुछ लोग मास्क भी नहीं लगाये थे। पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी का भी चालान काट दिया।


Tags:    

Similar News