चमोली आपदा: केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख, बोले-देवभूमि की जनता के साथ खड़ा है देश

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा पर तत्काल संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ की टीम भेजने के साथ ही राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से बात की है।

Update:2021-02-07 19:51 IST
पूरे देश की नजरें उत्तराखंड के चमोली जिले पर टिकी हैं, जहां रविवार की सुबह ग्लेशियर तबाही बनकर टूटा। भारी आपदा की आशंका से देश से सहमा हुआ है।

वाराणसी: पूरे देश की नजरें उत्तराखंड के चमोली जिले पर टिकी हैं, जहां रविवार की सुबह ग्लेशियर तबाही बनकर टूटा। भारी आपदा की आशंका से देश से सहमा हुआ है। इस बीच आपदा से निबटने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने चमोली आपदा पर दुख प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा पर तत्काल संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ की टीम भेजने के साथ ही राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से बात की है। सरकार की कोशिश है कि आपदा से कम से कम नुकसान हो।

बजट को बताया सकारात्मक

महेंद्रनाथ पांडेय बनारस में बजट की बात करने पहुंचे थे। उन्होंने बजट की खूबियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश किया गया है वह बेहद सकारात्म और आत्मनिर्भर बनाने वाला है। उन्होंने दावा किया कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। मंड़ियों को हाईटेक करने के लिए सरकार 5 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। मेक इन इंडिया के तहत हिंदुस्तान पीपीई किट बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है।

ये भी पढ़ें...किसान हिंसा पहुंची यूपी तक: पीलीभीत में दिल्ली पुलिस की टीम, उपद्रवियों की तलाश

प्रियंका-राहुल गांधी पर बरसे

इस दौरान किसान आंदोलन पर हो रही सियासत पर भी महेंद्रनाथ पांडेय ने बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने खासतौर से कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी किसान आंदोलन से उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन देश का किसान कृषि बिल के तथ्यों को बखूबी समझ रहा है। इस दौरान सहारनपुर में प्रियंका गांधी की रैली पर प्रतिबंध पर भी उन्होंने जवाब दिया। उनका कहना था कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें...छात्रों के खिले चेहरेः औरेया में हुआ खास कार्यक्रम, विधायक ने दिए सर्टीफिकेट्स

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News