Chandauli News: डीजल लोड मालगाड़ी में लगी आग, लपटें देख उड़े सबके होश
Chandauli News : डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने वाली थी। कोई बड़ा हादसा होता, इससे पहले ही आपीएफ के सिपाहियों की नजर आग की लपटों पर पड़ गई।
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बुधवार को (Diesel Load Maalgadi) डीजल से लड़ी मालगाड़ी से आग (Maalgadi me Lagi Aag) की लपटे उठने लगी। नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। मालगाड़ी के वैगन में डीजल होने के कारण आग से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन रेलवे सुरक्षा विशेष बल की तत्परता से समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी गयी।
मामला चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (पीडीडीयू नगर) के पास का है। जानकारी के अनुसार T.No- Garhara -ICB UP (diesel load) Power no- 32546 डीडीयू जंक्शन के लखनऊ अवोइडिंग लाइन में थ्रू पास कर रही थी। इस दौरान km no 1661-1663 के पास एक वैगन में हावड़ा एंड में आग लग गयी।
आरपीएफ के सिपाहियों की तत्तपरता से टला हादसाः
आरक्षी जितेंद्र सिंह और आरक्षी एम के सिंह ने देखा कि Wagon no- WCR 40160314326 के हावड़ा साइड में ऊपर ढक्कन से आग निकल रही है। तत्काल इसकी सूचना उन्होने डीडीयू समेत, आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारियों को दी। जानकारी होते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
वरीय मंडल सूरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश में एसीसी/डीडीयू, CFO/DDU और आरपीएफ पोस्ट डीडीयू एवम सीआइबी डीडीयू के अधिकारियों ने आग पर काबू करने की योजना बनाते हुए सेफ्टी कंट्रोल और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को अधिग्रहित कर लिया। वहीं उपलब्ध फायर एक्सटिंग्विशर के जरीए तत्काल डीजल लोड वैगन में लगी आग को काबू किया। डीजल शेड में रखे फायर इंस्टीग्यूसर की मदद से रेलकर्मियों ने आग बुझाई। फिर बोगी को काट कर अलग किया गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते आरपीएफ के सिपाहियों की नजर आग पर पड़ गई और आग पर काबू पा लिया गया, थोड़ी देर हो जाती तो मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन (Burning Train) बन जाती ।
गाजियाबाद में तीन दिन में दो ट्रेनों में लगी आग
इसके पहले मार्च में गाजियाबाद में ट्रेन में आग (Train Me Aag) लगने का मामला सामने आया था। गाजियाबाद स्टेशन (Ghaziabad Station) पर तीन दिन में ट्रेन में आग लगने की दो घटनाएं हुईं थीं। 20 मार्च को भी शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लग गई थी। वहीं, दो दिन बाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से दहशत फैल गई थी। प्लेटफार्म नंबर 3 पर रांची से दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (New Delhi Ranchi Special) की बोगी में धुआं निकलने से दहशत मच गई। हालांकि ट्रेन में आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। जीआरपी जवानों की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
बता दें कि नई दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन 02242 साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर नहीं ठहरती है, लेकिन साहिबाबाद स्टेशन से आगे चलने के बाद ट्रेन के जेनरेटर कोच के नीचे ब्रेक में से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद इसे गाजियाबाद स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन के आते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया।
बाल- बाल बचे यात्री
यात्रियों में फैली दहशत गार्ड की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि यात्रियों में दहशत जरूर फैल गई थी। यात्री ट्रेन में लगी आग को देखने के लिए पहुंच गए। लेकिन ट्रेन जल्दी ठीक होने का भरोसा देकर यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठा दिया गया और ट्रेन को गाजियाबाद से रवाना कर दिया गया। बता दें कि इससे तीन दिन पहले देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी।