Lucknow Nagar Nigam: लखनऊ में ‘अपना घर’ का सपना होगा पूरा, नगर निगम बेच रहा है सस्ते फ्लैट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
Lucknow Nagar Nigam: लखनऊ नगर निगम ने शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालास में आहना एनक्लेव नाम से सोसाइटी बनायी थी। जिसमें 648 फ्लैट बने हुए थे।
Lucknow Nagar Nigam: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘अपना घर’ का यदि आप सपना देख रहे हैं। तो यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। लखनऊ नगर निगम आपके घर के सपने को पूरा करने में मदद कर रहा है। नगर निगम की सोसाइटी आहना ग्रीन्स में फ्लैट खरीदने में सुनहरा अवसर है। लखनऊ नगर निगम के इस सोसाइटी में 648 फ्लैट है। जिसमें से 468 फ्लैट बिक चुके हैं और 208 फ्लैट खाली हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आप भी लखनऊ नगर निगम के आहना ग्रीन्स में फ्लैट लेने के इच्छुक हैं तो नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही नगर निगम के लालबाग और जोनल ऑफिस से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।
कहां है अहाना ग्रीन्स
लखनऊ नगर निगम ने शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालास में आहना एनक्लेव नाम से सोसाइटी बनायी थी। जिसमें 648 फ्लैट बने हुए थे। इन फ्लैट की कीमत 18 लाख से लेकर 71 लाख रुपए तय की गयी थी। साल 2021 में अहाना एनक्लेव के फ्लैट की बिक्री शुरू हुई थी। लेकिन शुरूआत में केवल 216 फ्लैट ही बिके। लखनऊ नगर निगम के काफी प्रयास के बाद भी शेष बचे फ्लैट नहीं बिक सके। जिसके बाद नगर निगम साल 2024 में सोसाइटी का नाम ही बदल दिया। नया नाम आहना ग्रीन्स रखा गया।
सोसाइटी का नाम बदलने के बाद फ्लैट खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। नाम बदलने के बाद नगर निगम को लगभग 160 करोड़ रुपए की आमदनी हो चुकी है। सोसाइटी का नाम आहना ग्रीन्स रखने के बाद से अब तक 260 फ्लैट बिक चुके है। इस सोसाइटी में वर्तमान में एमआईजी-2 जी$6 के 45 फ्लैट (31.50 लाख), एमआईजी-1 जी$6 के 4 फ्लैट (39 लाख), एचआईजी जी$8 के 55 फ्लैट (71 लाख) और एचआईजी, जी$3 के 4 फ्लैट (71 लाख) खाली हैं। इन खाली चल रहे फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
लखनऊ नगर निगम इन खाली चल फ्लैट को बेचकर जल्द ही नये प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना बना रहा है। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आहना ग्रीन्स के खाली चल रहे फ्लैट को बेचने के लिए एक डेडिकेटेड टीम तैयार की गयी है। इन फ्लैट की बिक्री के बाद नयी आवासीय योजना को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
अहाना ग्रीन्स में मिलेंगी ये सुविधाएं
लखनऊ नगर निगम की सोसाइटी आहना ग्रीन्स में लोगों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। यह सोसाइटी शहीद पथ के पास है। वर्तमान में इस सोसाइटी में लगभग 200 से ज्यादा परिवार निवास कर रहे हैं। इसके आसपास कई बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। इसमें 800 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। साथ ही इस सोसाइटी में कम्युनिटी सेंटर, चिल्ड्रेन पार्क और एसटीपी का निर्माण भी किया गया है। यहां से चारबाग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पीजीआई की दूरी ज्यादा नहीं हैं।