Maharajganj News: शिक्षकों को अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण का फिर मिलेगा मौका

Maharajganj News: जनपद के अंदर ब्लाकों में स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर 10 जनवरी तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए गए हैं।

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-04 13:09 IST

महराजगंज में शिक्षकों को अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण का फिर मिलेगा मौका  (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात गुरुजनों को पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण का एक बार फिर मौका मिलेगा। इसके लिए बीएसए कार्यालय में शिक्षकों के अभिलेख जमा कराए जाएंगे। शिक्षकों को सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ किसी भी कार्रवाई के लंबित या निस्तारित होने का मूल शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जनपद के अंदर ब्लाकों में स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर 10 जनवरी तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए गए हैं। जनपद के 1695 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय हैं। अधिकांश विद्यालयों में गैर जनपद से आए शिक्षकों की तैनाती है। यह शिक्षक शहर व कस्बों में किराये पर कमरा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कई गुरुजन ऐसे हैं, जो बिजली व पेयजल की उचित सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर रहकर रोजाना 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करके विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे शिक्षकों को अब नजदीकी ब्लाकों में आने का अवसर मिल गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों का विवरण अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानांतरण की प्रक्रिया एवं समय सारणी के संबंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।

आनलाइन ही पूरी होगी स्थानांतरण प्रक्रिया

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) उप्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन संपादित होगी। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का विवरण जैसे पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नियुक्ति तिथि आदि को अद्यतन करने के लिए 10 तक का मौका दिया गया है।

Tags:    

Similar News