Maharajganj News: महराजगंज में कल 13 केंद्रों पर होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा

Maharajganj News: जिले के निर्धारित 80 सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में कुल 4390 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक होगी।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-17 12:13 IST

13 केंद्रों पर होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा जिले में बनाए गए 13 केंद्रों पर 18 जनवरी को कड़ी निगरानी में होगी। इसके लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों से लेकर अन्य जिम्मेदार लोगों को कर्तव्य व दायित्व का बोध कराया गया। साथ ही तैयारियों पर चर्चा की गई।

जिले के निर्धारित 80 सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में कुल 4390 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक होगी। 20 बच्चों पर एक की दर से कुल 214 शिक्षक बतौर कक्ष निरीक्षक लगाकर परीक्षा सपंन्न कराएंगे। तो वहीं परीक्षा में पारदर्शिता पूरी तरह से बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नामित किए जाने वाले स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर सभी खंड शिक्षाधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर ही तैनात रहेंगे।

सीसी कैमरे से लेकर अन्य समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके राय ने बताया कि परीक्षा पारदर्शी पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा के नोडल अरविंद कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे से लेकर अन्य समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त केंद्रों के व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों को शासन से जारी परीक्षा की गाइडलाइन से अवगत कराया गया। उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसी तरह की शिकायत न आने पाए।

Tags:    

Similar News