Maharajganj Road Accident: टायर फटने के बाद पलटी बोलेरो, बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत
Maharajganj Road Accident: बृजमनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरेंदा-धानी मार्ग स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास मंगलवार को एक बोलेरो का अचानक टायर फट गया।;
maharajganj news
Maharajganj Road Accident: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा-धानी मार्ग पर स्थित सिकंदरा जीतपुर गांव में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौत हो गयी। वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरेंदा-धानी मार्ग स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास मंगलवार को एक बोलेरो का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में सवार सभी घायलों को बाहर निकाला और एबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
जहां बोलेरो सवार चांदनी पटेल (17) और प्रियंका (16) निवासी करमहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर और प्रीति (17) निवासी बरगदवा विशुनपुर की मौत हो गई। वहीं चालक रियाज (28) के साथ ही नंदनी (16), रिमझिम (17) चांदनी (16) मनीषा (16) सोनी (17) और प्रियंका (17) का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी छात्राएं मंगलवार सुबह महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं।
जैसे ही बोलेरो फरेंदा-धानी मार्ग पर स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंची। वहां अचानक से बोलेरो का टायर फट गया और फिर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में छात्राओं की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।