Maharajganj News: डीएम और एसपी ने बाबा गोरक्षनाथ मंदिर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Maharajganj News: महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा खिचड़ी मेला के दृष्टिगत आज चौक स्थित गुरू श्रीगोरक्षनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-13 19:42 IST

DM and SP stock of Baba Shri Gorakshanath Temple security and other arrangements (Photo: Social Media)

Maharajganj News : महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा खिचड़ी मेला के दृष्टिगत आज चौक स्थित गुरू श्रीगोरक्षनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा निरीक्षण के दौरान 13 से 15 जनवरी के मध्य लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर /मेला अधिकारी को पूरे मेला क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु समय–समय पर भ्रमण का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए महिला और पुरुष की अलग- अलग लाइन लगेगी। इसके दृष्टिगत सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही महिला और पुरुष पुलिस बल की ड्यूटी सादे वस्त्रों मे भी लगाने के लिए कहा। उन्होंने सीसीटीवी को 24 घंटे सक्रिय रखने और कंट्रोल रूम से पूरे मेला परिसर की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।

यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने लगातार सफाई करवाने और यात्रियों की सुविधा हेतु सुरक्षित स्थल पर अलाव आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने मेला परिसर में 24 घंटे सभी जरूरी दवाओं के साथ स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों सहित अन्य सहायक स्टाफ को तैनात रहने के लिए कहा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक और मिठौरा को अलर्ट मोड पर रखने के लिए निर्देशित किया,और जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी मेला में लगाई गई है, वे लोग ड्यूटी चार्ट के अनुसार हर हाल में अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहेंगे।

सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में कुल 9 बैरियर और 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मोबाइल टॉयलेट और पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है, इसके अतिरिक्त मेला परिसर मे साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। चिकित्सा व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य कैंप और अस्थाई खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। सुरक्षा हेतु रूफ टॉप निगरानी टीम लगाई गई है।

Tags:    

Similar News