Maharajganj News: मटर व सरसों की फसल पर माहों का प्रकोप, किसान चिंतित

Maharajganj News: इस बार दिसंबर के अंत तक मौसम फसलों के अनुकूल रहा लेकिन इधर जनवरी महीने में एक सप्ताह के अंदर मौसम में परिवर्तन हुआ है।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-13 12:39 IST

मटर व सरसों की फसल पर माहों का प्रकोप   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां भीषण ठंड के मौसम में बदलाव के साथ ही ब्लाक के विभिन्न गांव में मटर व सरसों की फसल पर माहों कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है। यह कीट फल एवं फलियों के रस को चूस रहे हैं, इससे दाने कमजोर हो रहे हैं। फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है जिससे किसान काफी चिंतित हैं।

बाजार में उपलब्ध कीटनाशक दवाइयां भी बेअसर साबित हो रही हैं। ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटवा, पिपरिया, मलमलिया उर्फ सिरसिया, भटगावा उर्फ तरकुलवा, महदेवा, धरमौली, धनहा नायक, लखिमा, सेमरा चंद्रोली और परतावल के छातीराम समेत अन्य गांव में सरसों और मटर के पौधों पर माहो किट का असर देखने को मिल रहा है। इससे किसानों की पूंजी डूबती नजर आ रही है। जिससे किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं मलमलिया उर्फ सिरसिया के किसान सुग्रीव कुमार गिरी ने बताया कि माहो के प्रकोप से पूंजी डूबने का डर है। जिससे चिंता बढ़ गई है।

दिसंबर के अंत तक मौसम फसलों के अनुकूल रहा

भटगांवा उर्फ तरकुलवा के सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि फसल पर नीचे से ऊपर तक हरे हरे कीट चिपके हुए हैं जिससे पौधे सूख रहे हैं। नासिर हुसैन, रामकृष्ण पांडेय, महेंद्र पांडेय तथा सुनील कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार दिसंबर के अंत तक मौसम फसलों के अनुकूल रहा लेकिन इधर जनवरी महीने में एक सप्ताह के अंदर मौसम में परिवर्तन हुआ है जिससे सरसों एवं मटर पर माहो कीट का प्रकोप फैल गया है जो नुकसानदायक है। पहले इन फसलों से बेहतर उत्पादन की उम्मीद थी लेकिन अब निराशा दिखाई दे रही है। कृषि रक्षा पर्यवेक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News