Maharajganj News: महराजगंज में बनेंगे 28 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 57 लाख अवमुक्त

Maharajganj News: जनपद के 10 विकास खंडों के 28 गांवों में भूमि चिह्नित कर ली गई है। प्रत्येक उप केंद्र पर दो लाख तीन हजार आठ सौ पैंतीस रुपये खर्च किए जाएंगे।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-17 13:32 IST

महराजगंज में बनेंगे 28 स्वास्थ्य उपकेंद्र   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जनपद में 28 नए हेल्थ वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) बनाए जाएंगे। इसके लिए 57 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को अवमुक्त कर दिए गए हैं। ऐसे में गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को चिकित्सकीय सुविधा का और बेहतर लाभ मिल सकेगा।

शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गांवों में उपकेंद्र बनाए जाने हैं। जनपद के 10 विकास खंडों के 28 गांवों में भूमि चिह्नित कर ली गई है। प्रत्येक उप केंद्र पर दो लाख तीन हजार आठ सौ पैंतीस रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए शासन की तरफ से कार्यदायी संस्था को कुल 57 लाख सात हजार तीन सौ अस्सी रुपये अवमुक्त कर दी गई है। ऐसे में अब इसके निर्माण की कवायद तेज हो गई है। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, एएनएम की तैनाती भी की जाएगी। जो टेली कंसल्टेंसी के माध्यम न सिर्फ रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगी, बल्कि रोग से संबंधित चिकित्सक से संपर्क स्थापित कर रोगी को आवश्यक परामर्श व बताई गई दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएंगी।

यहां बनेंगे उपकेंद्र

बृजमनगंज के फुलमनहा, धानी के बरईपार, चरिगहवा, हथिगहवा, खजुरिया, महदेवा, पुरंदरपुर, रिगौली, फरेंदा के लेजार महदेवा, महदेवा दुबे, घुघली के खुशहालनगर, लक्ष्मीपुर देउरवा, महराजगंज के रम्हौली, पनियरा के नरकटहा, रतनपुरवा, परतावल के बसहिया खुर्द, धरमौली, हरपुर तिवारी, नटवा, श्यामदेउरवा, नौतनवा ब्लाक के जारा, सोनौली, निचलौल ब्लाक के बेलवा, धमऊर, डोमा, शीतलापुर, ठूठीबारी, सिसवा के बंदी में उपकेंद्र बनाए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News