Chandauli News: नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज लखनऊ की सराहनीय पहल, ग्राम विकास सर्वेक्षण के लिए पहुंची

Chandauli Naugarh News: नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज लखनऊ ने सराहनीय पहल की। नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज लखनऊ की टीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ग्राम विकास सर्वेक्षण के लिए पहुंची।

Update:2022-11-04 23:27 IST

नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज लखनऊ की सराहनीय पहल

Chandauli Naugarh News: नेशनल स्नातकोत्तर कॉलेज, लखनऊ ने एक सराहनीय पहल की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत-भाषा दक्षता, वैज्ञानिक स्वभाव, उद्यमिता, कौशल विकास, अनुभवजन्य ज्ञान, नैतिक तर्क तथा सामयिकी पर अध्ययन के लिए भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग और जी.आई.एस विभाग नेशनल कॉलेज की यह टीम नौगढ़ आई।

15 सदस्यीय टीम चंदौली जिले करेगी अध्ययन

15 सदस्यीय टीम चंदौली जिले के तहसील क्षेत्र नौगढ़ के ग्राम पंचायत बाघी यह अध्ययन करेगी। टीम एक सप्ताह तक ग्राम पंचायत बाघी (नौगढ़) के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं आध्यात्मिक आयामों की वर्तमान स्थिति एवं समस्याओं का अध्ययन करेगी तथा भविष्य में इन समस्याओं के उन्मूलन की रूपरेखा भी तैयार करेगी।

ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट के तहत किया शुरू

सर्वे का कार्य डॉ. पी.के. सिंह, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग की अध्यक्षता एवं डॉ. ऋतु जैन, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ.अमित गुप्ता (सहायक प्रोफ़ेसर), भूगोल विभाग के नेतृत्व एवं ग्राम प्रधान नीलम ओहरी एवं समाज सेवी आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता के सहयोग से शुरू किया गया। यह सर्वे कार्य सेन्टर फ़ॉर डेवलोपमेन्ट एक्शन्स(सी.डी.ए), नई दिल्ली का माइक्रो प्लानिंग आधारित ग्राम्य विकास मिशन के अंतर्गत ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया।

सर्वे कर रही टीम में भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग एंड जी.आई.एस विभाग, नेशनल स्नात्कोत्तर कॉलेज के परास्नातक के छात्रों ने ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं, ग्राम विकास की बाधाओ, पारिवारिक समस्याओं पर बातचीत की एवं ग्राम विकास की नीतियों की चर्चा की।

ये रहे शामिल

सर्वेक्षण में गांववासियों ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की। सर्वे करने आई टीम में अर्पित गुप्ता, आलोक दुबे, विशाल शर्मा, प्रियांशु चौरसिया, अजीत यादव, गौरव रस्तोगी, अभिमन सिंह, आशुतोष मौर्य, विशाल पाठक, आदित्य शर्मा, स्वप्निल कृष्णा, अमन शुक्ला, सौरभ सिंह शामिल रहे।

Tags:    

Similar News