Chandauli News: क्रय केंद्र पर सड़ता गेंहू देख आग बबूला हो गए सपा के राष्ट्रीय सचिव, जानिए फिर क्या हुआ
Chandauli News: चन्दौली जिले के शहाबगंज में सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को विपणन शाखा केन्द्र सेमरा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां खुले में सड़ रहे गेंहू को देखकर आग बबूला हो गये
Chandauli News: चन्दौली जिले के शहाबगंज में सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को विपणन शाखा केन्द्र सेमरा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां खुले में सड़ रहे गेंहू को देखकर आग बबूला हो गये। जिले के आला अधिकारी को सच्चाई से अवगत कराने का प्रयास किया । इसके अलावा उन्होंने पाया कि बिक्री नहीं होने के कारण पांच ट्रैक्टर पर गेहूं लदा हुआ मिला। वहां की दयनीय स्थिति को देखकर उच्चाधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत की और अनाज के नुकसान के लिए जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया
तीन घंटे बाद पहुंची एसएमआई प्रियंका पाण्डेय ने संसाधन कमी के कारण हवाला देते हुए अपनी विवशता जाहिर की। साथ ही ट्रैक्टर पर लदे गेंहू की खरीद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान किसानों ने बताया कि बड़े पैमाने पर टोकन के अभाव में किसानों के गेंहू की खरीद नहीं हो पा रही है। बरसात होने के कारण गेंहू खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के क्रय केन्द्र के दौरा करने की सूचना पर किसान राजनाथ सिंह, रामाग्या सिंह, प्रभु नारायण सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी व जय प्रकाश पाण्डेय ने वहां पहुंचे। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं मनोज डब्लू के समक्ष रखीं और मदद की गुहार लगायी।
इसके बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव की पहल पर गेंहू खरीद करने और टोकन जारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज सिंह ने डब्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी किसानों के गेंहू की खरीद शत-प्रतिशत का दावा कर रही है, लेकिन केन्द्रों की स्थिति कुछ और बयां कर रही है।
हालात इतने खराब है कि गेहूं खरीद के बदले किसानों से प्रति कुंतल 100 रुपये व पांच किलो गेहूं लिया जा रहा है यह पूरी तरह से अनुचित व किसानों का शोषण है। साथ ही गेहूं खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार भी है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेताया कि जब जनपद के एक-एक किसान के गेहूं की खरीद नहीं हो जाती क्रय केन्द्रों का भ्रमण व किसानों के हक में संघर्ष जारी रहेगा।