Chandauli News: पिकनिक मनाने गए युवक का 20 घंटे बाद बरामद हुआ शव

Chandauli News: लतीफशाह बांध पर शनिवार को पिकनिक मनाने के दौरान नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।;

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-06-20 19:44 IST

शव बरामद

चंदौली: जिले के लतीफशाह बांध पर शनिवार को पिकनिक मनाने के दौरान नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। युवक का नाम अमन मोदनवाल था। अमन मोदनवाल के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 20 घंटे बाद गोताखोरों ने अमन मोदनवाल शव को बरामद कर लिया, जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है ।

आपको बता दें कि चकिया कोतवाली अंतर्गत लतीफशाह बांध पर शनिवार को पिकनिक मनाने आए दोस्तों के साथ नहाते वक्त गहरे कुंड में चले जाने से मिर्जापुर जिला के जमुआ बाजार निवासी अमन मोदनवाल 21 वर्ष की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर चकिया कोतवाली से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन जारी कर दी गयी।

अमन मोदनवाल के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 20 घंटे बाद गोताखोरों ने अमन मोदनवाल शव को बरामद कर लिया। जिसे पुलिस कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है ।

Tags:    

Similar News