Chandauli News: हाईवे के अवैध पार्किंग वाले होटल,ढाबो पर होगी कार्रवाई, जिलाधिकारी की हुई टेढ़ी नजर

Chandauli News: जिलाधिकारी ने आरटीओ एवं पुलिस विभाग को ढाबों पर हो रही अवैध पार्किंग रोकने के कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में सघन अभियान चला कर कार्यवाही की जाए;

Report :  Ashwani
Update:2024-07-09 18:29 IST

Chandauli News

Chandauli News: चन्दौली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने हाईवे के किनारे वाले होटल ढाबो पर बिना पार्किंग के वाहनों को खड़ा कर जहां यातायात को प्रभावित किया जा रहा है और उन्हीं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है उसको लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन अवैध पार्किंग वाले होटल ढाबो पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के सभी रक्षोपाय करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान आरटीओ एवं पुलिस विभाग को ढाबों पर हो रही अवैध पार्किंग रोकने के कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में सघन अभियान चला कर कार्यवाही की जाए साथ ही सभी ढाबों को नोटिस निर्गत किया जाए।सभी ढाबे पार्किंग के लिए अपने परिसर में पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करे जिससे कि यातायात प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने नशा कर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एडिशनल एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी थानों द्वारा अभियान चला कर कार्यवाही की जाए।

उन्होंने ओवर स्पीडिंग,बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट वाहन चालन एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालो के विरुद्ध अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पड़ने वाले समस्त ब्लैक स्पॉट को खत्म कराए जाने हेतु 15 दिन के अंदर कार्यवाही पूर्ण किए जाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं एनएचआई के संबंधित अधिकारियों को दिया।इसके साथ ही उन्होंने सैयदराजा जमानियां रोड का ऑडिट कराने का निर्देश भी दिया।उन्होंने एनएचआई को सड़कों पर व्यवस्थित तरीके से साइनेज लगाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन,एडिशनल एसपी, एसडीएम सदर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,आरटीओ, डीआईओएस,एनएचआई एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News