Chandauli News: प्रयागराज में वकील की मौत के बाद आक्रोशित हुआ अधिवक्ता समाज, जाने क्या दी चेतावनी

Chandauli News: आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सकलडीहा तहसील में जुलूस निकालकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ता की पिटाई करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-23 18:50 IST

Chandauli News ( Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू की सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा गुंडों के साथ पिटाई करने के बाद मौत होने पर बेहद आक्रोशित हैं। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सकलडीहा तहसील में जुलूस निकालकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अधिवक्ता की पिटाई करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि अधिवक्ता को सलोरी में सड़क पर खींचकर तीन गाड़ियों से पहुंचे अपराधियों ने बेरहमी से पीटा था, राइफल की बट से सर एवं सीने में गंभीर चोट लगी थी। घायल अवस्था में अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तीन-चार दिन बाद मौत हो गई थी। अधिवक्ता की मौत पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

अधिवक्ताओं ने यहां तक कह दिया कि अगर तत्काल मौत के जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही एवं गिरफ्तारी नहीं होती है तथा अधिवक्ताओं को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती है तो प्रदेश के नेतृत्व में रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज लोगों के लिए लड़ाई लड़ता है और उनकी शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया कराई जाती है। अधिवक्ता समाज अपने अधिवक्ताओं के लिए मुस्तैदी से खड़ा है और जो लोग भी अधिवक्ताओं के साथ इस तरह का कार्य करेंगे उसके खिलाफ हम लोग को लड़ाई लड़नी पड़ेगी, उसके लिए तैयार हैं। इस दौरान मनोज पांडे, सूर्यकांत मिश्रा, पंकज यादव, अखिलेश तिवारी, नितिन तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News