Chandauli News: नगर पंचायत के उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा में दावेदारो की बढ़ी संख्या,जानिए कैसे टिकट के लिए हो रहा प्रयास
Chandauli News: टिकट के लिए दावेदार,चाहते नेताओं के गणेश परिक्रमा में भी लगे हुए है। अब दावेदारी कर रहे भावी अध्यक्षों द्वारा नेताओं से आशीर्वाद मांगने का कार्य भी जोरो पर चल रहा है ।
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष के उप चुनाव का बिगुल बजने के बाद भाजपा में प्रत्याशी बने की दावेदारी करने वाले दावेदारों की संख्य बढ़ाने लगी है।टिकट के लिए दावेदार,चाहते नेताओं के गणेश परिक्रमा में भी लगे हुए है। अब दावेदारी कर रहे भावी अध्यक्षों द्वारा नेताओं से आशीर्वाद मांगने का कार्य भी जोरो पर चल रहा है ।
बता दें कि चंदौली जनपद के साथ राजा नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रीता मद्धेशिया की मौत के बाद रिक्त पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने की जैसे ही भनक नगर पंचायत के लोगों को लगी तो टिकट की होड़ में लगभग एक दर्जन से अधिक दावेदारों भाजपा के जनप्रतिनिधियों की गणेश परिक्रमा लगाना चालू कर दिए है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा से लगभग एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं। जिनमें प्रमुख से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल उर्फ बाढ़ू ,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नु,विनय कुमार जायसवाल ,अरुण मौर्य ,देवानंद मौर्य ,अमित कुमार वर्मा ,नामवर पूर्व सभासद ,सुरेश कुमार गुप्ता, बबलू गुप्ता सहित अन्य लोग दावेदारी कर रहे और भाजपा की बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे है ।
अब देखना है कि इस बार के नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर बंधता है । और भाजपा किस दावेदार पर अपना मोहर लगाती है।वही अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी कई दावेदार है। जिसमें विभव कुमार गुप्ता ,पल्लू अंसारी पिछली बार चुनाव लडे इकलाक उर्फ लड्डू पूर्वसभासद नथुनी राईन के नाम चर्चा में चल रहे हैं।अब आने वाला समय ही बताएगा कि किस में कितना दम है और प्रमुख पार्टिया किसको अपना उम्मीदवार बनाती है तथा जनता किसके सर पर ताज बांधती है।