Chandauli News: युवा व्यापारी की मौत से मचा कोहराम, घर जाते समय हुई दुर्घटना

Chandauli News: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दोनों तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। वीरेंद्र यादव पैर से दिव्यांग थे चलने में दिक्कत थी, जिसके कारण वह सामने आई ट्रेन को देखने के बाद भी भाग नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-02 16:01 IST

युवा व्यापारी की मौत से बच्चा कोहराम, घर जाते समय हुई दुर्घटना: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बड़वलडीह गांव के पूर्व प्रधान खरपत्तू यादव के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव कि बीती देर रात घर जाते समय रेलवे लाइन पार करने के दौरान दोनों तरफ से ट्रेन आने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहरा मच गया और परिजन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्येष्टि कर दिए।

रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के बाद बढ़वलडीह गांव के निवासी वीरेंद्र यादव सकलडीहा स्टेशन बाजार में मोटर पार्ट्स की दुकान खोले थे। प्रतिदिन की भांति रविवार को रात्रि में भी अपनी दुकान बंद कर, निमंत्रण करने गए थे उसके उपरांत सहयोगी के साथ घर जा रहे थे तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दोनों तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। वीरेंद्र यादव पैर से दिव्यांग थे चलने में दिक्कत थी, जिसके कारण वह सामने आई ट्रेन को देखने के बाद भी भाग नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजन रोते बिलखते तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए रात में ही बलुआ गंगा घाट पर अंत्येष्टि कर दिए। सूचना के बाद सकलडीहा स्टेशन बाजार में मातम छा गया व्यापारियों ने दुकान बंद कर शोक संवेदना व्यक्त किया।

मृतक के परिवार में छाया मातम

वहीं पूर्व सांसद रामकिशन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह सहित कई समाजसेवी एवं नेता उनके घर पर पहुंचकर परिवार को शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना पर खेद जाताया । मृतक के एक पुत्री एवं एक पुत्र भी है । पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News