Chandauli News: पुलिस विभाग की जोनल खेल प्रतियोगिता में चन्दौली ने लहराया परचम,जानिए किस तरह किया कमाल

Chandauli News : चंदौली जिले की पुलिस टीम ने विभिन्न भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल प्रतियोगिता में 06 स्वर्ण व 01 रजत पदक जीतकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-22 22:01 IST

Chandauli news (newstrack)

Chandauli News: चंदौली में आयोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में चंदौली की टीम ने विजेता का खिताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है। प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर जिले की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बधाई व सम्मान दिया।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में गठित चंदौली पुलिस टीम द्वारा वाराणसी जोन की 27वीं अंतर्जनपदीय (महिला/पुरुष) (जूडो, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, पेंचक सिलाट) खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का 3 दिनों तक आजमगढ़ जिले में आयोजन किया गया, जिसमें चंदौली जिले की पुलिस टीम ने विभिन्न भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल प्रतियोगिता में 06 स्वर्ण व 01 रजत पदक जीतकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

जूडो टीम में हेड कांस्टेबल सतेन्द्र नाथ यादव (यातायात), कांस्टेबल शिवशंकर यादव (थाना अलीनगर), कांस्टेबल अजीत कुमार (यूपी 112), कांस्टेबल किशन पाण्डेय (थाना मुगलसराय) तथा ताइक्वांडो टीम में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह (सोशल मीडिया सेल), कांस्टेबल चंदन चौहान (यूपी 112) ने प्रतिभाग किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें जिला पुलिस के लिए 01 शील्ड तथा सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से एक-एक स्वर्ण पदक प्रदान किया गया तथा ताइक्वांडो टीम में कांस्टेबल मोहित सोनकर (थाना बबुरी) को रजत पदक प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने वाराणसी जोन की 27वीं अन्तरजनपदीय (महिला/पुरुष) (जूडो, बुशू, ताइक्वांडो, कराटे, पेंचक सिलाट) खेल प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिला पुलिस के सभी खिलाड़ी एवं प्रतिभागी भविष्य में भी इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News