Chandauli News: DM ने बैठक में व्यक्त की नाराजगी, निलंबन की दी चेतावनी, जानिए किन-किन पर हो सकती है कार्रवाई

Chandauli News:जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसानों से धान खरीद में टालमटोल करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-04 15:12 IST

DM ने बैठक में व्यक्त की नाराजगी   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद में धान खरीद और खाद बिक्री में लापरवाही की शिकायत पर जिलाधिकारी निखिल टि फुंडे ने बैठक में नाराजगी वक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि किसानों को किसी तरह की असुविधा हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए सभी एसडीएम को अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

आपको बता दें कि चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में धान खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों का धान सुगमतापूर्वक खरीद सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा जनपद में धान खरीद की निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने धान खरीद अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मोबाइल नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

किसानों से धान खरीद में टालमटोल 

उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसानों से धान खरीद में टालमटोल करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका कहीं प्राप्त हुई तो संबंधित धान खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारी का निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में जिन किसानों का खरीद का नंबर है उनका ही प्रवेश होगा। वहां नमी वाला धान काफी दिन तक नहीं रखें जायेंगे।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहां के लेखपाल के माध्यम से छोटे किसानों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर तेजी से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि राइस मिलों तक ले जाने वाले ट्रैकों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लग रहे यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि कृषि विभाग, कॉपरेटिव एवं डिप्टी आरएमओ को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए कहा कि किसानों का धान बिक्री एवं खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


अधिकारियों को कड़े निर्देश 

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान खाद पर ओवर रेटिंग ना हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिहार बार्डर पर औचक निरीक्षण कर चेकिंग करे। उपजिलाधिकारी गण, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण खाद दुकानों/गोदामों पर स्टॉक एवं बिक्री की जांच पड़ताल करें जिन दुकानों पर ई-पास मशीन से खाद की बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर का मिलान सही न हो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। औसत से अधिक किसी के यहां खाद की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल छापेमारी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाद बिक्री हेतु दुकानें संचालित है वह बगैर ई-पास मशीन से बिक्री नहीं करेंगे। समितियों पर खाद की बिक्री लेखपाल की उपस्थिति में होगी सुनिश्चित। सभी को एक सामान भाव से समिति से खाद बिक्री सुनिश्चित करें। किसी एक को ज्यादा न दे अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने समिति के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी समिति पर खाद खत्म हो तो जिस समिति पर स्टॉक है पास के समिति के बारे में जानकारी किसानों को दे। खाद बिक्री में किसानों को भ्रमित न करें जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समितियों की लाइसेंस में दिक्कत है तत्काल कृषि विभाग ए आर कॉपरेटिव से मुलाकात कर समन्वय बनाकर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराए। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ, ए आर कॉपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं धान खरीद एजेंसी एवं संबंधित सचिव उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News