Chandauli News: अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा रैली निकाल, लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Chandauli News:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन में अग्निश्मन सेवा सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को रैली का आयोजन किया गया।;

Update:2025-04-14 19:21 IST

Chandauli News

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन में अग्निश्मन सेवा सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को रैली का आयोजन किया गया।सीएफओ रामशंकर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना किया।दमकल विभाग ने रैली के दौरान लोगों को जागरूक किया।

रैली में सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि जनपद में 14अप्रैल से अग्नि 16 अप्रैल 2025 तक अग्निशमन स्मृति दिवस तथा अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थान पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्र में फायर रैली निकालकर जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को जनपद मुख्यालय वह तहसील स्तर पर विद्यमान फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही 16 अप्रैल को जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर बनखंडी भावनाओं प्रतिष्ठानों सभागारों का निरीक्षण एवं जांच कर मार्क ड्रिल हेतु अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही व्यापार मंडल के सम्राट व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकर गोष्ठी तथा विचार विमर्श का आयोजन किया जाएगा साथ ही ग्रामीण अंचलों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रमुखता से चलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News