Chandauli News: नर बलि की सूचना पर मचा बवाल, पुलिस जांच में जुटी

Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल स्थित काली मंदिर में देर रात तांत्रिक गतिविधियों के साथ नरबलि की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा है।;

Update:2025-04-14 19:58 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल स्थित काली मंदिर में देर रात तांत्रिक गतिविधियों के साथ नरबलि की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा है। बताया जा रहा है कि पासवान बिरादरी का परिवार अपनी पारंपरिक पूजा कर रहा था जिसके बाद किसी अराजक तत्व ने नरबलि की खबर फैला दी जिसके बाद लोगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

दरअसल कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी की एक परिवार के लोग कुछ युवतियों के साथ मंदिर में तांत्रिक पूजा कर रहे हैं। इन लोगों के साथ एक बकरा और 3 साल की बच्ची भी थी। सूचना पर इलाके में नरबलि की अफवाह फैला दी गई इसके बाद ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नरबलि की आशंका जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।

पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह कुलदेवता और डीह की पारंपरिक पूजा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि तलवार पर चलकर पूजा करने की भी परंपरा है। हालांकि ग्रामीणों ने इसे तंत्र विद्या मानते हुए पुलिस को सूचना दी।

इसी दौरान अनिल कुमार पासवान की खानदानी पूजा को लेकर विवाद हुआ। दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। अलीनगर पुलिस ने मामला शांत कराया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि एक परिवार के यहां घर पर पूजा पाठ का आयोजन था उसके पहले वह अपने गांव के देवताओं की पूजा करने के लिए रात में गया था। इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा नरबलि की झूठी अफवाह फैला दी गई, उसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News