Chandauli: कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, स्क्वायड टीम ने संभाला मोर्चा
Chandauli: चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के द्वारा मंगलवार को सुबह मिली थी,उसके बाद प्रशासनिक महकमे में कौतूहल मच गया।;
chandauli news
Chandauli News: जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर को मेल द्वारा बम विस्फोट की धमकी दिए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मेल की सूचना के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक में कलेक्ट्रेट परिसर को बम स्क्वायर टीम के द्वारा चेकिंग करने का निर्देश दिया और स्थानीय कोतवाली पुलिस फोर्स को सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंच का निर्देश दिया। बम स्क्वायड टीम स्पेशल डिटेक्टर, मिरर आदि इंस्ट्रूमेंट के साथ डीएम कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर के ऑफिस को घंटों खंगाला लेकिन कुछ मिला नहीं।
बता दें कि चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के द्वारा मंगलवार को सुबह मिली थी,उसके बाद प्रशासनिक महकमे में कौतूहल मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल पुलिस लाइन से बाम निरोधक दस्त व स्थानीय थाने की पुलिस तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंच गई और जिलाधिकारी के चेंबर सहित मीटिंग हॉल तथा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय को सभी को बाहर निकाल कर गहनता से चेकिंग किया गया। बम निरोधक दस्ता के चेकिंग से कलेक्ट्रेट परिसर में कौतूहल का माहौल भी रहा है।
इस संबंध में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक एक व्यक्ति ने मेल द्वारा सूचित किया कि आज चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है जिस पर सतर्कता बरतते हुए कप्तान साहब की मदद से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट पेरिसर को गहनता से चेकिंग किया और कुछ भी यहां नहीं पाया गया। हालांकि मेल करने वाले की भाषा से लग रहा था कि यह परेशान करने की नीयत से किया गया है, उसने तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दा को लेकर इस तरह के मेल करने की भी बात मेल में लिखी थी।