Chandauli News: खलिहान की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने पर मचा बवाल,एसडीएम ने मामला किया शांत
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया तो मामला बढ़ने लगा।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने के मामले को लेकर विवाद बढ़ गया जिसकी सूचना पर कई थाने की पुलिस फोर्स तथा उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर तथा क्षेत्राधिकारी रघुराज भी पहुंच गए। जहां एक पक्ष खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की मूर्ति बैठना चाह रहा था वही गांव के अन्य लोग उस जमीन पर कब्जा करने से रोक रहे थे, लेकिन उप जिलाधिकारी ने अपनी सूझ बूझ से मामले को शांत कर दिया।
आपको बता दे कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया तो मामला बढ़ने लगा। इस पर तत्काल उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर क्षेत्राधिकार रघुराज मौके पर पहुंच गए,उनके साथ कहीं थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों को उप जिलाधिकारी द्वारा समझा कर मामले को शांत कराया गया और कहा गया कि खलिहान की जमीन पर प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकती आप लोगों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी,उसके लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्रक दीजिए और वहां से अनुमोदन के बाद राजस्व कर्मियों द्वारा नियमानुसार जगह चिन्हित कर अंबेडकर प्रतिमा को स्थापित कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और आगे की प्रक्रिया करने के बाद मूर्ति स्थापित करने के लिए तैयार हो गए।
इस संबंध में सकलडीहा के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि कम्हारी गांव में खलिहान की जमीन पर अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था, तत्काल पुलिस फोर्स के साथ सीओ सकलडीहा और मैं मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया और उनको आश्वासन दिया गया की नियमानुसार कार्यवाही कीजिए आप लोगों की मूर्ति को स्थापित कराया जाएगा।