Chandauli News: डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहब की मूर्तिस्थल एवं अंबेडकर पार्क के आस पास की गई साफ सफाई

Chandauli News: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले में उनके मूर्तिस्थल पर एक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा।;

Update:2025-04-13 18:52 IST

डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहब की मूर्तिस्थल एवं अंबेडकर पार्क के आस पास की गई साफ सफाई (Photo- Social Media)

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खंडों में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले में उनके मूर्तिस्थल पर एक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा।

इस स्वच्छता अभियान में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर बाबा साहब की मूर्ति के आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


इस अवसर पर पीडी डीआरडीए बी बी सिंह ने कहा कि" बाबा साहब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने समाज में समानता, स्वच्छता और सम्मान का संदेश दिया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी जयंती पर स्वच्छता जैसे कार्यों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।"

कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक स्थानों की धुलाई, मूर्तिस्थल की विशेष सफाई, तथा आसपास की झाड़ियों की कटाई की गई। साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग की यह पहल बाबा साहब के आदर्शों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस क्रम में ग्राम पंचायत, डहिया,महाबलपुर (नियमताबाद),ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर (चहनिया)आदि में विशेष रूप से अभियान चलाया गया।इसमें बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित सफाई कर्मचारियों की सहभागिता रही।

Tags:    

Similar News