Chandauli News: चाकू से गोदकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के समीप नहर में मंगलवार को सुबह मुन्ना यादव पुत्र सोमनाथ यादव 25 वर्षीय देवरापुर गांव के निवासी का शव चाकू से की गई हत्या के बाद मिला था।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के संमीप नहर में चाकू से गोद कर हत्या के बाद मंगलवार को शव मिला था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के मित्र को ही हत्या के आरोप में आला कत्ल ,हथियार व कपड़ों के साथ थाना क्षेत्र के सूरतपुर गांव के समीप से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।मृतक का मित्र राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली मृतक के गांव देवरापुर का ही निवासी है और मृतक को अपने पत्नी के साथ अवैध संबंध के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और उसी का बदला लेने के लिए शराब पीलाकर हत्या को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के समीप नहर में मंगलवार को सुबह मुन्ना यादव पुत्र सोमनाथ यादव 25 वर्षीय देवरापुर गांव के निवासी का शव चाकू से की गई हत्या के बाद मिला था।मौके पर शराब की बोतल तथा हत्या में शामिल चाकू भी बरामद हुआ था।इस मामले के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ सकलडीहा रघुराज लगे थे।घटना में मृतक का मित्र राकेश यादव ही हत्यारा के रूप में सामने आया।पुलिस ने उसे सुरतापुर गांव के समीप से गिरफ्तार करते हुए खून लगे कपड़े सहित अन्य सामानों को भी बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्घे ने बताया कि पूछ ताछ में अभियुक्त ने बताया की मृतक मुन्ना यादव और हत्यारा राकेश यादव एक ही गांव के निवासी है। दोनों में काफी मित्रता थी,मित्रता में ही मृतक का संबंध आरोपी के पत्नी के साथ हो गया। डेढ़ माह पहले मृतक एवं आरोपी अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अपने घर में ही दोनों को पकड़ा था, तभी से उसने मृतक मुन्ना यादव को ठिकाने लगाने के लिए ठान लिया था।इस दौरान मृतक को घटना के दो दिन पहले चहनिया के निजी हॉस्पिटल में बच्ची पैदा हुई थी। योजना के तहत अभियुक्त राकेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर शुभकामना दिया और पुरानी बातों को भूलाते हुए पार्टी देने की बात कही।
हॉस्पिटल के उपचार के लिए पैसा तथा पार्टी देने के लिए उसने सकलडीहा अपने गारमेंट्स के दुकान पर बुलाया और सोमवार को सायंकाल मुन्ना यादव उसके दुकान पर पहुंचा वही आरोपी की दुकान के बगल में बर्तन की दुकान से आरोपी ने एक नई चाकू भी खरीद कर गाड़ी की दिग्गी में डाल दिया था। दोनों रात को मिलाई गांव के शराब के दुकान से अंग्रेजी शराब भी खरीदे और बंसीपुर नहर के पुलिया पर बैठकर,शराब पिया।अभियुक्त राकेश यादव मुन्ना यादव को तीन बोतल अंग्रेजी शराब पिलाकर नशे में कर दिया और नशे में होने के बाद आरोपी राकेश यादव ने चाकू निकाल कर पहले पीठ पर वार किया फिर पेट पर और गर्दन पर कई वार कर रहा था, इसी दौरान चाकू टूट गई तो चाकू वहीं छोड़कर उसे मृत समझ कर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने में बलुआ थाना के प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा निरीक्षक अपराध रमेश यादव उपरीक्षक जमीलउद्दीन का उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव जो की इंचार्ज के अलावा कांस्टेबल चंदन शाह शिशिर यादव तथा महिला कांस्टेबल कौशल्या देवी शामिल रही।