Chandauli News: हाइवे पर ट्रक की लुट से मचा हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी
Chandauli News: लुटेरों द्वारा ट्रक चालक व खलासी का हाथ पैर बांधकर ट्रक से बाहर फेंक कर ट्रक लेकर फरार होने की सूचना पुलिस को पीड़ितों द्वारा दी गई।इसकी सूचना जैसे ही सैयदराजा पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।;
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर ट्रक में सो रहे ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर लुटेरों द्वारा ट्रक लूटने से हड़कंप मच गया।सैयदराजा पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बदर के बगही चेक पोस्ट के समीप ट्रक चालक व खलासी खाना खाकर गाड़ी में सो रहे थे तभी लुटेरों द्वारा ट्रक चालक व खलासी का हाथ पैर बांधकर ट्रक से बाहर फेंक कर ट्रक लेकर फरार होने की सूचना पुलिस को पीड़ितों द्वारा दी गई।इसकी सूचना जैसे ही सैयदराजा पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।
वही इस मामले में ट्रक मालिक द्वारा खलासी व ड्राइवर के ऊपर की ही साजिश का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तहरीर देकर ट्रक चोरी करने का मामला दर्ज कराया जा रहा है।इस संबंध में ट्रक ड्राइवर का कहना है कि बीती रात जब वह खाना बनाकर खाकर खलासी के साथ ट्रक में हाईवे पर सो रहे थे तभी कुछ लोग आए और उनके ऊपर कंबल फेंक कर असलहा सटाते हुए,जान से मारने की धमकी देते हुए काहे चुप रहो नहीं तो जान से मार देंगे। हम दोनों को टांग कर ट्रक से बाहर फेंक का ट्रक लेकर फरार हो गए।इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा ट्रक ड्राइवर व खलासी के खिलाफ ट्रक चोरी की तहरीर दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए विधि कार्यवाही की जा रही है।