Chandauli News: पुलिस अधिकारियों को बांधा रक्षा सूत्र, छात्राओं ने लिया ये वचन

Chandauli News: रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन, चन्दौली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Update: 2023-08-30 14:22 GMT
Chandauli News

Chandauli News: रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर चंदौली जिले के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां छात्राओं ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे खुद की सुरक्षा का वचन लिया। अधिकारियों ने भी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मेधावी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन, चन्दौली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के लाभार्थियों को लैपटाप वितरण किया गया। इसके पूर्व मेघावी छात्राओं ने अधिकारियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाईयां खिलाई और उनसे खुद की सुरक्षा का वचन लिया। अधिकारियों ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मिला लैपटॉप तो खिल उठे चेहरे

पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत 21 पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति सहायता धनराशि की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की मेधावी 13 छात्राओं को ₹5 हजार की धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण किया गया, जिसमें 04 बालिकाओं तथा 01 बालक को लैपटॉप वितरण किया गया।

मनाया गया रक्षा उत्सव का जश्न

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सभी छात्राओं तथा अभिभावकों ने भी रक्षाबन्धन उत्सव मनाया। इस मौके पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मातृ शक्ति के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह का संचालित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इनमें से किसी को कोई दिक्कत हो तो अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं। उनके समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़िताओं का फालोअप के साथ-साथ उनसे फीड बैक भी लिया गया तथा विभिन्न स्तरों पर उनके उत्थान हेतु हर सम्भव प्रयास करने का बचन दिया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान विधायक चकिया, विधायक पीडीडीयू नगर, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन,आशुतोष, क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार तथा पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News