Chandauli News: प्रधानाध्यापक और शिक्षिका निलंबित, महकमे में मचा हड़कंप
Chandauli News: कार्यों में लापरवाही पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों अध्यापकों को क्रमशः नाथूपुर व जीवधीपुर के प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है।;
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के नियामताबाद ब्लाक के हेडमास्टर उमेश तिवारी और शिक्षिका सुनीता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद दोनों अध्यापकों को अलग अलग विद्यालयों पर संबद्ध कर दिया गया है।
निलंबन से महकमें में मचा हड़कंप
बताते हैं कि दोनों अध्यापकों की बराबर जिला मुख्यालय पर शिकायत पहुंच रही थी। कार्यों में लापरवाही पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों अध्यापकों को क्रमशः नाथूपुर व जीवधीपुर के प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई से महकमें में खलबली मची है।
आपसी मतभेद का मामला
बीईओ मनोज यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका में मतभेद थे। इसे लेकर विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था। शिक्षिका के पति ने तत्कालीन बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक ने मेरी पत्नी जो सहायक अध्यापिका है को ग्रीष्मावकाश में गैरहाजिर दिखाया था।
हुआ था जांच टीम का गठन
प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर करने और रसोईया की ओर से फर्जी तरीके से एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने सहित मानसिक प्रताड़ना के आरोप थे। इसको लेकर तत्कालीन बीएसए प्रकाश सिंह ने जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने 16 जनवरी को अपनी रिपोर्ट दी। इसके आधार पर तत्कालीन बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया।